– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

… और इस तरह पांचवी क्लास के इस जापानी बच्चे ने जीत लिया हमारे PM नरेंद्र मोदी का दिल…

Screenshot 20220523 212023 Chrome

Share this:

बच्चे मन के सच्चे होते हैं, इसलिए वे बड़े भोलेपन से किसी का भी मन और दिल जीत लेते हैं। जापान में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल जीतने वाले पांचवी क्लास के एक बच्चे की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। गौरतलब है कि क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने टोक्यो पहुंचे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक जापानी बच्चे ने दिल छू लिया। दरअसल पीएम मोदी टोक्यो स्थित होटल अटानी पहुंचे तो वहां एक जापानी बच्चा हाथ में एक पोस्टर लिये खड़ा था। पीएम मोदी जब उस बच्चे के पास गए तो बच्चे ने पीएम मोदी से हिंदी में बात की। जापानी बच्चो को हिंदी बोलता देख पीएम मोदी ने उस बच्चे से कहा- “वाह! आपने हिंदी कहां से सीखी? … आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?” इसपर बच्चे ने कहा- मैं ज्यादा हिंदी नहीं बोल सकता, लेकिन मैं समझता हूं… पीएम मोदी ने उस बच्चे के पोस्टर पर ऑटोग्राफ भी दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

बच्चे ने कहा, मैं बहुत खुश हूं

पांचवीं कक्षा के छात्र विजुकी ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा संदेश पढ़ा और मुझे उनके हस्ताक्षर भी मिले, इसलिए मैं बहुत खुश हूं…” गौरतलब है कि पीएम मोदी सोमवार सुबह ही क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने टोक्यो पहुंचे जहां उन्होंने क्वाड देशों के सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक की और बाद में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। करीब चालीस घंटों की जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी के 23 कार्यक्रम निर्धारित हैं। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates