Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, May 9, 2025 🕒 9:36 PM

बहराइच में ओवरटेक के दौरान हुई दुर्घटना, दो बच्चे व दो महिलाओं सहित पांच की मौत

बहराइच में ओवरटेक के दौरान हुई दुर्घटना, दो बच्चे व दो महिलाओं सहित पांच की मौत

Share this:

▪︎ वलीमा में शामिल होना जा रहा था परिवार


Bahraich News: जिले के गोंडा-बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना की खूंटेहना चौकी के गांव कटेला के पास मंगलवार की दोपहरहुई दुर्घटना के मृतकों की शिनाख्त हो गयी है। मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोगों में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष है। यह सभी आॅटो से एक रिश्तेदार के यहां वलीमा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने पत्रकारों को बताया कि एक डबल डेकर बस दिल्ली से गोण्डा जा रही थी। पयागपुर थाना के कटेला गांव के पास पहुंचते ही बस के आगे सीमेंट से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी। बस चालक ने तेजी से ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ा, तभी सामने से आ रहे आॅटो से बस टकरा गयी। उन्होंने बताया कि आॅटो में कुल 16 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में अलीम (12), फहद (4), मरियम (60), अमजद (50) और मुन्नी (40) की मौत हो गयी। इसके अलावा 11 लोग घायल है, जिसमें दस लोगों को लखनऊ रेफर किया गया। एक अन्य व्यक्ति का इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में चल रहा है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।

Share this:

Latest Updates