– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Action : … और इस तरह पुलिस ने उड़ा दिया उग्रवादियों का ठिकाना और…

5A256FC0 8DCB 42ED 97DD 7599FB4D53E5

Share this:

National News Update, Arunachal Pradesh, Changlang : अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक उग्रवादी संगठन के शिविर काे उड़ा दिया है। इससे पहले पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, उग्रवादियों के खिलाफ एसटीएफ का यह पहला बड़ा अभियान है।

ENGG के उग्रवादियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना

पुलिस ने बताया कि लुंगपांग गांव में ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ईएनजीजी) के उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस आधार पर शिविर के पास बुधवार को रेकी की गई, जिसमें पांच संदिग्ध उग्रवादी देखे गए। इसके बाद आईजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) चुखू आपा ने गुरुवार सुबह शिविर में छापा मारा। उग्रवादी ठिकाना छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिविर से एक एके 47 राइफल, एक एम-16 राइफल, एक हथगोला, छह मैगजीन, गोला-बारूद और दस्तावेज बरामद किए। साथ ही पुलिस ने शिविर का वीडियो बनाने के बाद उसे आग लगाकर नष्ट कर दिया।

इस विद्रोही संगठन का नेता अरेस्ट

दूसरी ओर नगालैंड भाजपा अध्यक्ष को वोट देने पर परिणाम भुगतने की धमकी देने वाले खुद को विद्रोही संगठन एनएससीएन-जीआपीएन का नेता बताने वाले लनुवती जमीर को बुधवार रात को असम राइफल्स ने गिरफ्तार कर उसे नगालैंड पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक जमीर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और अलोंगटकी विधानसभा से उम्मीदवार तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को वोट देने की मनाही करते हुए फरमान जारी किया था। लनुवती ने अलॉन्ग को हिंदुत्व का पोषक, आरएसएस का सदस्य बताते हुए एनएससीएन-जीआरपीएन के निर्देश पर हस्ताक्षर किए थे। निर्देश जमीर ने अलॉन्ग को वोट नहीं देने के लिए कहा था और निर्देश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। जानकारी के मुूताबिक 21 फरवरी को जमीर हस्ताक्षरित निर्देश सामने आया था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates