– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Action: जेट एयरवेज के 7 ठिकानों पर सीबीआई की ताबड़तोड़ रेड, 538 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले की…

7f75417f c16b 4c05 a191 25ee34a4d940

Share this:

National News Update, Delhi, CBI Raid, Jet Airways : सीबीआई ने जेट एयरवेज (Jet Airways CBI Raid) के परिसरों और एयरलाइंस के फाउंडर नरेश गोयल के ऑफिस में कल ताबड़तोड़ रेड मारी है। रिपोर्ट के अनुसार 538 करोड़ के कथित धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने यह जांच प्रक्रिया शुरू की है। 

केनरा बैंक ने की है शिकायत

केनरा बैंक ने नकदी में हेरफेर की शिकायत की है, जिसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर, उनकी पत्नी और एयरलाइन के पूर्व निदेशकों को आरोपी बनाया गया है। जान लें कि बीते दिनों बायजूस और मणप्पुरम फाइनेंस के ठिकानों पर भी ED ने धोखाधड़ी मामले में छापेमारी की थी।

मुंबई में डाली गई रेड

सीबीआई ने छापेमारी के दौरान मुंबई स्थित कई जगहों पर सघन तलाशी ली है। सीबीआई ने फाउंडर नरेश गोयल के साथ ही उनकी पत्नी अनीता और पूर्व एयरलाइन निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों में दस्तावेज खंगाले हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार धोखाधड़ी मामले में नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल और अन्य लोग आरोपी थे।

कंपनी हो गई थी दिवालिया

सीबीआई ने कहा कि केनरा बैंक (Canara Bank) की शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि जिन आरोपों को लेकर जांच चल रही हैं उन्में अन्य अनियमितताओं के साथ ही कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं। बता दें कि जेट एयरवेज दिवालिया हो गई थी, जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा बोली लगातार अधिग्रहण किया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates