– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

After Mafia Death  : माफिया अतीक के गुर्गों की जमीन पर बने घर और दुकानों पर चला योगी का बुलडोजर, इसके बाद…

IMG 20230805 WA0025

Share this:

UP Update News, Prayagraj, Mafia Antique Gorga House & Shops Bulldozed : गैंगस्टर से नेता बना अतीक अहमद की मौत के बाद अब यूपी सरकार उसके नेटवर्क को तबाह करने पर जुटी है। स्थानीय प्रशासन लगातार उसके गुर्गों और उसकी संपत्तियों पर कार्रवाई कर रहा है। उसकी तमाम अवैध संपत्तियों को मिट्टी में मिलाया जा चुका है और अब उसके गुर्गों का नंबर आ गया है। इसी क्रम में प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के गुर्गों के कब्जे की जमीन पर आवास को विकास परिषद ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। आगरा की रहने वाली गजाला बेगम की ये जमीन 90 के दशक से कब्जा की गई थी।

जमीन खाली करने की बात पर मांगी गई 5000000 की रंगदारी

बीच में जब गजाला ने इस जमीन को खाली कराने को कहा, तो ज़मीन पर कब्ज़ा करने वालो ने उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी और अतीक के बेटे अली ने अपने गुर्गों से कहा था कि इस जमीन को छोड़ना मत, इस पर ऑफिस बनवाएंगे। गजाला की बहन की शिकायत पर करेली थाने में अतीक के बेटे अली और उसके 6 करीबियों पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आज आवास विकास परिषद और पीडीए की टीम ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

दो बड़ी दुकानों को किया दोस्त दोस्त ध्वस्त

आवास विकास परिषद ने गजाला परवीन की शिकायत पर पीडीए को लेटर भेजकर अवैध दुकानों को ध्वस्त करने और कब्जा मुख्य मालिक गजाला को देने का आग्रह किया था, जिस पर आज पीडीए की टीम ने भारी फोर्स के साथ अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर दो बड़ी दुकानों को ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण के दौरान गजाला और उनकी बहन दानिश शकील खुद मौजूद थीं। गजाला बेगम ने जमीन वापस मिलने पर योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि अपनी जमीन के लिए उन्होंने दर-दर की ठोकर खाई, लेकिन योगी सरकार ने उनको न्याय दिलाया। उन्होंने पुलिस अफसरों की ओर से की गई कार्रवाई को भी सही ठहराया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates