– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Husband- wife love : पति का प्रेम, सेवानिवृत्ति के बाद चार करोड़ की लग्जरी कार से घर पहुंची शिक्षिका पत्नी

7fd9ff07 3cda 4d75 b126 9cff8631ae95

Share this:

Rajsthan News, Ajmer news, retire teacher, luxury car : पत्नी के प्रति यह पति का अगाघ प्रेम का ही उदाहरण है कि जब शिक्षिका पत्नी सेवानिवृत्त हुईं तो पति ने नई दिल्ली से चार करोड़ रुपये की लग्जरी गाड़ी मंगाई और उन्हें शान के साथ घर लेकर पहुंचे। इस दौरान बैंड बाजा भी खूब बंटे, मिठाइयां बंटी, आतिशबाजियां भी हुईं? यह वाकया राजस्थान के अजमेर स्थित रामनगर दयानंद कॉलोनी से संबद्ध है। इस कालोनी की निवासी आशा त्रिपाठी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हाथीखेड़ा से शिक्षिका के पद से सोमवार को रिटायर हुईं हैं। इस वि‌द्यालय में उन्होंने 35 वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं।

हेलीकॉप्टर से घर लेने जाने की इच्छा रही अधूरी

आशा त्रिपाठी के पति सूर्यकांत त्रिपाठी के अनुसार 35 साल में उनकी पत्नी ने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे। ऐसे में उनकी दिली इच्छा थी कि पत्नी के रिटायरमेंट को एक समारोह की शक्ल दिया जाए। उन्होंने विदाई समारोह के दौरान पत्नी को हेलीकॉप्टर से घर ले जाने की तैयारी कर रखी है, परंतु खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर का इंतजाम नहीं हो सका। ऐसे में उन्होंने दिल्ली से इंपोर्टेड 26 फुट लंबी लिमोजिन गाड़ी मंगवाई और घर ले गए।

बच्चों ने दिए गिफ्ट, कटे केक

सेवानिवृत्ति के इस मौके पर शिक्षक से लेकर बच्चे तक भावुक दिखे। इस दौरान बच्चों ने शिक्षिका को न सिर्फ गिफ्ट दिए, बल्कि उनके सम्मान में केक भी काटे। गीत-नृत्य का आयोजन भी हुआ। बच्चों को वह हिंदी और गणित पढ़ाया करती थीं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates