– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Alert Of Danger : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एटम बम से किया कंपेयर, AF टेक्नोलॉजी के रैपिड ग्रोथ…

6639924f 800f 46ff a46e d72372ae779c

Share this:

Danger Of Rapid Growth Of AF Technology, Warren Buffett : दुनिया के दिग्गज उद्योगपति बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे ने हाल ही में अपने बयान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की तुलना एटम बम के क्रिएशन से की है। वॉरेन बफे ने कंपनी की एनुअल मीटिंग में एआई टेक्नोलॉजी के रैपिड ग्रोथ और एआई टेक्नोलॉजी कैसे दुनिया को बदल सकती हैं, इसको लेकर परेशानी की ओर संकेत किया है।

किसकी हुई है एक सीमा

अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे ने दावा किया है कि सोचने और व्यवहार करने के तरीके को छोड़कर एआई दुनिया में सब कुछ बदल सकता है। उनका मानना है कि एआई की अपनी एक सीमा है, जैसे यह एक चुटकुला सुनाने में असमर्थ है। एआई की सभी प्रकार के कार्य करने की क्षमता को माना है और इस पर उन्होंने चिंता जाहिर की है। 

एटम बम से तुलना आवश्यक

उन्होंने बताया कि उन्हें बिल गेट्स की सहायता से चैट जीपीटी का उपयोग करने का मौका मिला। बफे के अनुसार, एआई की एटम बम के साथ तुलना आवश्यक है। वे काफी अधिक वक्त एसडी न्यूक्लियर वेपन्स के भी विरोधी रहे हैं। वॉरेन बफे ने कहा कि अगर उनको पता होता कि हमलों की संभावना को कैसे कम किया जा सकता है, तो फिर इसके लिए वे अपना सारा पैसा दे देते।

सोचें  लांग टर्म रिजल्ट के बारे में

उन्होंने कहा कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर के वक्त एटम बम का क्रिएशन आवश्यक था, लेकिन इसके बनने से दुनिया में बहुत  कुछ बदल दिया है। बस इसके सिवा कि लोग कैसे सोचते हैं और व्यवहार करते हैं,तो फिर क्या ये दुनिया के लिए अच्छा है। बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे ने कहा कि एआई के शॉर्ट टर्म बेनिफिट्स के बजाय इसके लॉन्ग टर्म रिजल्ट्स के बारे में सोचने की जरूरत है। बफे के अलावा उन लोगों ने भी एआई को लेकर चिंता व्यक्त की है, जो इसके डेवलपमेंट में शामिल थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates