– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

क्या आप भी छिपकलियों से परेशान हैं? यदि हां तो परेशान होने की जरूरत नहीं, ये चार पौधे करेंगे कमाल

IMG 20240221 WA0001

Share this:

Are you also troubled by lizards? If yes then no need to worry, these four plants will do wonders, home remedy, Lifestyle : अपने घर में आप चाहे कितनी भी सफाई कर लें, लेकिक घरों की दीवारों पर छिपकलियां नजर आ ही जाती हैं। कई बार तो इन छिपकलियों से काफी डर लगता है। कोई – कोई छिपकली तो इतनी ज्यादा ढीठ होती हैं कि वह हमारे खाने की सामग्री और बेड पर चली आती हैं। ये छिपकलियां हमारे बाथरूम, किचन, रूम या घर के किसी न किसी कोने में नजर आती ही रहती हैं। इनको भागने का कितना भी प्रयास करें, लेकिन ये भागने का नाम नहीं लेतीं। एक तरफ से हम यह कहें कि छिपकलियों कुछ घरों में कब्जा कर ही लेती हैं।  छिपकलियां दिखने में काफी अजीब होती हैं। घर की महिलाएं तो इन्हें देखकर ही डर जाती हैं। कभी-कभी तो यह छिपकलियां बेहद खतरनाक साबित हो जाती हैं। यदि आप भी अपने घरों से छिपकलियों को दूर रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे पौधे बताने जा रहे हैं, जो छिपकलियों को भगाने मे काफी हद तक सहायता करते हैं। इन पौधो की गंध से ही छिपकलियां भाग जाती हैं। 

घर में लगाएं ये चार पौधे नहीं दिखेगी छिपकली

लेमनग्रास

छिपकली को अपने घर से भगाने के लिए घर में लेमनग्रास का पौधा जरूर लगाना चाहिए। यह एक प्रकार की घास होती है। इसका स्वाद काफी खट्टा होता है। खट्टे गंध के कारण छिपकली इससे दूर भागती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि लेमनग्रास में एक खास तरह का केमिकल होता है जिसे सिट्रानिला के नाम से जाना जाता है। यह केमिकल बहुत सारे रेपेलेंट स्प्रे में इस्तेमाल किया जाता है। 

गेंदा फूल का पौधा 

घर से छिपकली भगाने के लिए मेरीगोल्ड यानि के गेंदा का पौधा काफी कारगर साबित हो सकता है। गेंदा के फूल में पाइरेथ्रिन और ट्रेपीज नाम के इंसेक्टिसाइड होते है। इसके गंध से छिपकली बीमार हो सकती है इस वजह से छिपकली दूर भागती है।

मिंट अथवा पुदीने का पौधा

मिंट अथवा पुदीने का पौधा छिपकली को भगाने के लिए बढ़िया है। पुदीने मेंथॉल नाम का केमिकल पाया जाता है, इससे गजब कि गंध निकलती है जो छिपकली सहन नहीं कर सकती। इस वजह से यह पौधा आपको अपने घर में लगाना चाहिए। इससे छिपकलियां भाग जाएगी।

लैवेंडर

लैवेंडर के पौधे की गंध से छिपकली दूर भागती है। इसमें लिनालूल और मोनोटरपेंस जैसे केमिकल होते है। यह इसीक्टिसाइड होते है, इसकी गंध से छिपकली घर से बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढेगी और बाहर चली जाएगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates