– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Assam: साबुन के बक्सों में हो रही हेरोइन की तस्करी का भंडाफोड़ CM हिमंत बिस्वा ने थपथपाई पीठ

a7ca5da0 e70a 4808 81ad b7408d99436f

Share this:

National news, Assam news, Guwahati news, National update, Heroin smuggling busted :  असम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को 637.28 ग्राम हेरोइन बरामद किया। इससे पहले सितंबर में असम पुलिस ने दो ड्रग स्मग्लरों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान पुलिस ने 575 ग्राम हेरोइन जब्त किया था। पुलिस के मुताबिक नूरउद्दीन और अजहरउद्दीन नामक ड्रग तस्करों को गुप्त जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस की पीठ थपथपाई है। बताते चलें की कार्बी आंगलोंग जिले में एक वाहन को रोककर जब पुलिस ने जांच की तो उसमें से 637.28 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि असम में गलत काम करने वालों पर पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी।

पुलिसिया कार्रवाई के बाद सरमा ने एक्स पर किया पोस्ट 

ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान Assam Against Drugs के तहत @karbianglongpol ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोका और 50 साबुन के बक्सों में रखी 637.28 ग्राम हेरोइन बरामद की। इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री ने एक्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा है, अच्छा काम @assampolice। इससे पहले सितंबर में, असम पुलिस ने उसी जिले में दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था और 575 ग्राम हेरोइन जब्त किया था। पुलिस के अनुसार, नूर उद्दीन और अजहरउद्दीन नामक ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates