– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Bharat – south Africa test: भारत ने द. अफ्रीका को 7 विकेट से रौंद कर टेस्ट सीरीज में बराबरी की

f8216db5 682a 40df 8551 0792c8d2618e

Share this:

India has Leveled the test series by defeating Africa by 7 wickets, CapeTown South Africa : भारत ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर सिमट गई थी। उसके बाद भारत पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 176 रन पर समेटने के बाद भारत ने 12 ओवर तीन विकेट पर 80 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी

इससे पहले आज जसप्रीत बुमराह के छह विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को दूसरी पारी में 176 रन पर ढ़ेर कर दिया है। अब भारत को जीत के लिये 79 रन बनाने है।

कल के तीन विकेट पर 62 के स्कोर के आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को बुमराह के कहर का सामना करना पड़ा। 

एडेन मारक्रम ने शतकीय पारी खेली

हालांकि इस दौरान एडेन मारक्रम ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 गेंदों में 106 रन बनाये। उन्हें सिराज ने रोहित के हाथो कैच आउट कराया। बुमराह ने आज डेविड बेडिंघम 11 रन पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया। इसके बाद काइल वेरेन नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें बुमराह ने सिराज के हाथों कैच आउट कराया। मार्को यानसन 11 रन, केशव महाराज तीन रन, कगिसो रबाडा दो रन,लुंगिसानी एनगिडी आठ रन बनाकर आउट हुये। आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 36.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह ने छह विकेट लिये। मुकेश कुमार को दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates