– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

…और इस तरह बहुते गरमा गए गिरिराज भाई, डिटेल में सबको समझा दिया RSS का मतलब, आप भी समझिए 

Screenshot 20220715 150758 Chrome

Share this:

Bihar News : केंद्र सरकार में मंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महान चिंतक और BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह अपनी खास शैली की बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। जब भी बोलते हैं, जमकर बोलते हैं और जिधर निशाना साधते हैं, उसे भेदे बिना नहीं रुकते। 14 जुलाई को पटना के SSP ने पीएफआई से आरएसएस की शाखा की तुलना कर दी। ऐसा करने के पहले पता नहीं उन्होंने हकीकत की समझ क्यों छोड़ दी। यह मुद्दा अब बिहार में बवाल का रूप धारण कर चुका है। एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग उठ रही है। इस बीच इस मुद्दे पर गिरिराज भाई बहुते गरमा गए और उन्होंने सबको आरएसएस का मतलब डिटेल में समझा दिया। उन्होंने बिना नाम लेते हुए SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो पर भरपूर दम लगा कर निशाना साधा है।

देखिए उनका ट्विटर हैंडल

गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है, ‘RSS मतलब राष्ट्र प्रेम..RSS मतलब राष्ट्र कल्याण..RSS मतलब देश सेवा..RSS मतलब जनकल्याण ..RSS मतलब मानवता और सौहार्द्र..RSS मतलब संविधान के हिमायती। देश और दुनिया का हर समझदार व्यक्ति इस बात को जानता है, सिवाय कुछ “एजेंडावादियों और तुष्टिकरण” के पैरोकारों के। ‘ अब हम आप पर छोड़ते हैं कि आप इसका मतलब कितना समझते हैं। खबर लिखने की शैली अच्छी न लगे तो माफ करेंगे।

क्या कहा था पटना SSP ने

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने फुलवारीशरीफ में मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण देने की आड़ में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा से कर दी। कहा कि RSS अपनी शाखा ऑरगेनाइज करता है, लाठी की ट्रेनिंग देते हैं, उसी तरह से ये लोग भी शारिरीक प्रशिक्षण के नाम पर यूथ को बुलाकर प्रशिक्षित कर रहे थे। अपने एजेंडे से यूथ का ब्रेन बॉश कर रहे थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates