– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

… और अचानक CM नीतीश कुमार के कारकेड पर शुरू हो गया पथराव, 3-4 गाड़ियों का शीशा टूटा, मौजूद नहीं थे…

72deb8ee 17a6 11ed 8358 7fa7ce60ff28 1660040394043 1660040394043 1660040404505 1660040404505

Share this:

Bihar News : राजधानी पटना में 21 अगस्त को CM नीतीश कुमार के कारकेड पर पथराव शुरू  हुआ। गनीमत रही कि काफिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे। काफिले में मौजूद 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गए। मामला गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास का है।

कल गया जाएंगे सीएम

दरअसल, सोमवार को सीएम गया में जाएंगे, वहां सूखा पर मीटिंग और रबर डैम का निरीक्षण करेंगे। इसी वजह से कारकेड गया जा रहा था। सोहरी गांव का एक बच्चा 2-3 दिनों से लापता है। आज युवक का शव मिला, जिसे लेकर बच्चे के परिजन सड़क जाम किए हुए थे। इसी दौरान कारकेड उस रास्ते से गुजरने लगा। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया। घटना में कुछ लोगों को चोट लगने की भी सूचना है।

बिहार की कुछ अन्य महत्वपूर्ण खबरें

बेतिया में पोखर में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की जान 

बेतिया में 21 अगस्त को पोखर में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। सभी घोंघा चुनने गए थे। इसी दौरान एक सदस्य डूबने लगा। बचाने में एक-एक कर चारों डूब गए। मामला जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के चौनपुर गांव का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया।

छपरा-सीवान मेन रोड पर दो बाइक की  टक्कर, दो युवकों की गई जान 

छपरा-सीवान मेन रोड पर रविवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में स्पलेंडर बाइक सवार युवक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के समतापार गांव निवासी सुजीत पुरी के रूप में की गई। वहीं, जबकि दूसरा युवक गिरधर कुमार सिंह एकमा थाना क्षेत्र के एकाढ़ी गांव का रहने वाला था।

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 3 और 4 सितंबर को

जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 3 और 4 सितंबर को पटना के कर्पूरी सभागार में आयोजित होगी। इन दोनों बैठकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहेंगे।

बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 को

23 अगस्त को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी, इसमें सभी MLA और MLC भाग लेंगे। इस बैठक में बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष और विधान परिषद के लिए नेता प्रतिपक्ष चुना जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates