– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR : भोजपुर में नेशनल एमएसएमई एक्सपो – 2022 की तैयारियां शुरू, 4 से 7 मार्च तक होगा आयोजन

IMG 20220301 WA0011

Share this:

बिहार के भोजपुर जिले में आगामी 4 मार्च से 7 मार्च तक बीसीसीआई नेशनल एमएसएमई एक्सपो-2022 के आयोजन को लेकर तैयारियां युध्दस्तर पर शुरू कर दी गई है।भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई के सहयोग से आयोजित हो रहे एक्सपो में देश भर कर के कई राज्यों से उद्यमी भाग लेंगे। बीसीसीआई नेशनल एमएसएमई एक्सपो- 2022 का जिले के जिला मुख्यालय आरा स्थित रमना मैदान में आयोजन होने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और रमना मैदान में जर्मन हैंगर तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

किया जा रहा हॉल का निर्माण

नेशनल एमएसएमई एक्सपो के आयोजन को लेकर एक बड़ा हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें आकर्षक स्टेज और अतिथियों और नागरिको के बैठने के लिए वीआईपी कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है।यहां लगातार चार दिनों तक स्वरोजगार से संबंधित सेमिनार, वर्कशॉप,व्याख्यान आदि होंगे।जिले में आयोजित होने वाली यह राष्ट्रीय स्तर की उद्योग प्रदर्शनी होगी जिसमें जिले के युवकों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न तरह के रोजगार शुरू करने की जानकारी दी जाएगी।देश के कई राज्यो से कई कम्पनियां यहां आएंगी जो स्वरोजगार के लिए लघु उद्योगों की मशीनों का उत्पादन करती है।स्वरोजगार की तरफ आगे आगे आकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह राष्ट्रीय स्तर की उद्योग प्रदर्शनी जिले को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मिल का पत्थर साबित होगी।विभिन्न तरह के मशीनों को छोटे छोटे जगहों पर लगाकर स्वरोजगार अपनाने के लिए वित्तीय सहायता एवं बैंकों से आसान तरीके से ऋण उपलब्धता की जानकारी भी इस प्रदर्शनी में दी जाएगी।

युवक – युवतियां स्वरोजगार से जुड़ेंगे

भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव अदित्यविजय जैन ने सोमवार को बताया कि जिले के युवक और युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर उद्यमी बनाने के लक्ष्य के साथ आरा में नेशनल एमएसएमई एक्सपो-2022 का आयोजन किया जा रहा है।आगामी 4 मार्च से 7 मार्च तक आरा में देश की कई लघु उद्योग की मशीन बनाने वाली कम्पनियां अपने मशीनों के प्रदर्शन को लेकर यहां पहुंच रही है जो जिले के युवक और युवतियों को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगी।उन्होंने बताया कि नेशनल एक्सपो में भारत सरकार के कई मंत्री,बिहार सरकार के कई मंत्री और देश के कई बड़े नेताओं,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल उद्यमियों की उपस्थिति होगी और आरा में आत्मनिर्भर भोजपुर की नींव खड़ी करने में यह उद्योग प्रदर्शनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates