– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

IMG 20220719 193611

Share this:

JHARKHAND NEWS : धनबाद रेलवे स्टेशन पर य़ात्री सुविधा बढ़ाने के संबंध में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने रेल मंडल प्रबंधक से डीआरएम कार्यालय में मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने इस दौरान कहा कि धनबाद रेल मंडल देश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले रेल मंडलों में शुमार है। धनबाद कोयलांचल में हर भाषा और हर क्षेत्र के लोग निवास करते हैं। पूर्वांचल और मगध के लोग यहां काफी संख्या में हैं। 

गंगा दामोदर का परिचालन बक्सर तक हो

पर्याप्त ट्रेनों की सुविधा ना होने के कारण क्षेत्र में रह रहे धनबाद कोयलांचल के लोगों को बेरोजगार युवकों और छात्र छात्राओं को शिक्षा और चिकित्सा के लिए दूसरे राज्य आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अतः धनबाद वासियों के लिए ट्रेनों का विस्तार के साथ साथ नई ट्रेन उपलब्ध कराने जाने की भी आवश्यकता है। इसमें गंगा- दामोदर एक्सप्रेस जो धनबाद से चलकर पटना तक के लिए जाती है। इस ट्रेन का विस्तार बक्सर तक किया जाए। साथ ही धनबाद से पटना तक के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह में नए सिरे से परिचालन की व्यवस्था की जाए। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी नए सिरे से धनबाद से बेंगलुरु तक के लिए किया जाए।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नए सिरे से हो

 उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नए सिरे से कोलकाता से धनबाद होते हुए मुंबई तक परिचालन कराया जाए। रागिनी सिंह की इन मांगों पर धनबाद डीआरएम ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि इन सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर हम धनबाद वासियों के लिए सुविधा देने की हर संभव कोशिश करेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates