Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 17, 2025 🕒 7:45 AM

Bollywood update : … तो क्या विक्की के बच्चे की मां बनने वाली है कटरीना कैफ, चर्चा तो यही है…

Bollywood update : … तो क्या विक्की के बच्चे की मां बनने वाली है कटरीना कैफ, चर्चा तो यही है…

Share this:

Entertainment news, Bollywood masala, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Bollywood mirchi, Filmfare, Bollywood actor Vicky Kaushal, Bollywood actress Katrina Kaif, upcoming new film : कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ विक्की के बच्चे की मां बनने वाली हैं। पूरे बॉलीवुड में उनके प्रेग्नेंट होने की चर्चा है। हाल ही में कटरीना का लंदन से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनके पति विक्की कौशल उनका हाथ पकड़कर वॉक करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कटरीना लूज आउटफिट्स पहने धीमे-धीमे वॉक करती दिख रही हैं। ऐसे में यूजर्स के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं।

टीम कैटरीना ने वायरल वीडियो का किया खंडन

हालांकि, इन सबके बीच एक्ट्रेस की टीम ने प्रेग्नेंसी की खबरों का खंडन किया है। इससे पहले वायरल हुए इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कयास लगाया कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं, वहीं कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से भी ज्यादा प्रेग्नेंट लग रही हैं।

चर्चा तो यहां तक है कि लंदन में देंगी बच्चे को जन्म

एक रिपोर्ट की मानें तो कटरीना यूके में ही पली-बढ़ी हैं और लंदन के हैम्पस्टेड में उनका घर भी है। ऐसे में वो अनुष्का शर्मा की तरह ही लंदन में ही अपने बच्चे की डिलीवरी कर सकती हैं। विक्की भी इन दिनों वहीं हैं। कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज रिसॉर्ट में ट्रेडिशनल हिंदू सेरेमनी से शादी की थी।

Share this:

Latest Updates