Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बेटी की दवा लेने जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत 

बेटी की दवा लेने जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत 

Share this:

Bahraich News : उत्तर प्रदेश में बहराइच-लखनऊ मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार की सुबह कार और डंपर में टक्कर हो गयी। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने मंगलवार को बताया कि मृतकों में जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार (28), उनके पिता गुलाम हजरत (65), मां फातिमा (60), 18 माह की बच्ची हानिया और कार चालक चांद (28) शामिल हैं। रुकैया नाम की महिला की हालत गम्भीर है।
परिजनों के मुताबिक अबरार सेना में जवान थे। वह अपनी 18 माह की बच्ची हानिया को लेकर इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। कार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास पहुंची, तभी कैसरगंज की ओर से आ रहे डंपर ने अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोगों ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार को जेसीबी से बाहर निकलवाया। हादसे के बाद जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को किनारे हटवाकर जाम खुलवाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Share this: