Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर करने का सपना हमने पूरा किया : मोदी 

औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर करने का सपना हमने पूरा किया : मोदी 

Share this:

Mumbai News : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छत्रपति संभाजीनगर की चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए विकास में नहीं, बल्कि विभाजन में विश्वास करती है। आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहे पुराने विज्ञापन आरक्षण को लेकर कांग्रेस की असली सोच को दशार्ते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर करने का सपना शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का था, जिसे हमने पूरा किया।

कांग्रेस पार्टी हमेशा विभाजन को महत्व देती रही है


प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा विभाजन को महत्व देती रही है। इसका कारण जब लोग विभाजित होते हैं, तो कांग्रेस लाभान्वित होती है। कांग्रेस पार्टी हमेशा देश में आरक्षण का विरोध करती रही है। उनके नेता विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं। कांग्रेस की मानसिकता और एजेंडा आज भी वही है। इसलिए पिछले 10 सालों से उनके लिए ओबीसी से पीएम को बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया है।

हम छत्रपति संभाजी महाराज के समर्थक हैं, तो दूसरी तरफ उनकी हत्या करनेवाले के समर्थक हैं


भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने का सपना देखा था। उनके बेटे मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने वह सपना पूरा नहीं किया। राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार आने पर यह प्रस्ताव केन्द्र में भेजा गया और हमने औरंगाबाद का नाम बदल कर छत्रपति संभाजीनगर करके शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की इच्छा पूरी की। एक तरफ हम छत्रपति संभाजी महाराज के समर्थक हैं, तो दूसरी तरफ उनकी हत्या करनेवाले के समर्थक हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव में छत्रपति संभाजी महाराज की हत्यारों के समर्थकों को उनकी जगह दिखाना जरूरी है।

Share this: