– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Change In Rules : आज से हो गए हैं कई बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर…

2c405a3f 0540 41cf b164 013769e8daaa

Share this:

National News Update, New Delhi, New Change In Rules, Your Pocket Will be Affected : आज से July का महीना शुरू हो गया है। हर महीने की तरह इस महीने में भी कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं, जो आपकी जेब पर असर डालेंगे। इनमें रसोई से लेकर आपके बैंक खाते से जुड़े बदलाव तक शामिल हैं। 1 जुलाई 2023 यानी महीने के पहले ही दिन से लागू होने वाले ये चेंज (Rules Change From July 1) आम जनता पर जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं। आज से होने वाले इन चेंज में सबसे बड़ा बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा है, दरअसल, HDFC बैंक और HDFC LTd का विलय आज से प्रभावी हो रहा है। आप जानते हैं अन्य बदलाव।

LPG की कीमतों में नहीं हुआ चेंज

तेल और गैस वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं, जिसका असर देशभर में देखने को मिलता है. इस बार कंपनियों ने LPG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. मतलब घरेलू और कॉमर्शियल दोनों एलपीजी सिलेंडरों की कीमत स्थिर रखी गई है. गौरतलब है कि बीते लगातार दो महीने कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करके राहत दी थी।

इससे पहले बीते महीने की पहली तारीख यानी 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले LPG Cylinder की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।

1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले LPG Cylinder की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।

बैंकिंग सेक्टर में बड़ा चेंज

आज 1 जुलाई से एक और बड़ा बदलाव बैंकिंग सेक्टर में हुआ है. देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी HDFC Ltd का मर्जर प्रभावी हो गया है. इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में एचडीएफसी लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी. मतलब, एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी. एचडीएफसी लिमिटेड और इस मर्जर इफेक्टिव होने के बाद  HDFC Bank दुनिया के मोस्ट वैल्यूएबल बैंकों की लिस्ट में शामिल हो गया है. अब HDFC Bank दुनिया का चौथा सबसे वैल्यूएबल बैंक बन जाएगा।

RBI फ्लोटिंग सेविंग बॉन्ड

आज के समय में निवेश के सबसे अच्छे विकल्पों में फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD को ज्यादा अहमियत दी जाती है. ऐसा हो भी क्यों न, तमाम बैंक इन पर ग्राहकों को शानदार ब्याज जो ऑफर करती हैं. आज 1 जुलाई 2023 से एक इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में FD से भी अच्छी ब्याज मिलने वाला है. हम बात कर रहे हैं RBI Floating Rate Savings Bonds 2022 की, इसकी ब्याज दर भले ही नाम की तरह ही स्थिर नहीं है और समय-समय पर ये बदलती रहती हैं. फिलहाल, इस पर 7.35% की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो 1 जुलाई से 8.05 % किया गया है।

अब क्वालिटी के जूते-चप्पल 

केंद्र सरकार ने क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को देशभर में लागू करने का ऐलान किया है, ये आज पहली जुलाई से लागू किया जाना है. इसके बाद सभी फुटवियर कंपनियों के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर नियमों का पालन करना जरूरी होगा. यानी 1 जुलाई 2023 से देश भर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की मैन्युफैक्चरिंग और उसकी बिक्री पर रोक लगेगी।

पैन कार्ड और आधार लिंक

इन बदलावों के अलावा PAN Card और Aadhaar Card के साथ लिंक करने की डेडलाइन 30 जून 2023 थी, जो अब खत्म हो चुकी है. तय तारीख तक इस जरूरी काम को ना करने वाले पैन कार्ड होल्डर्स का पैन कार्ड अब डिएक्टिवेट हो सकता है और बंद किए गए कार्ड का किसी भी कार्य में दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करने पर भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है. आयकर अधिनियम की धारा 272B के मुताबिक, ऐसा करने पर 10,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।

बैंकों में रिकरिंग डिपॉजिट

इसके साथ ही सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (R) समेत कुछ बचत योजनाओं पर ब्याज दर 0.3 फीसदी तक बढ़ाई हैं, जो कि आज यानी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हैं. सरकार ने पांच साल की आरडी पर ब्याज दर को 6.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा डाकघर में एक साल की एफडी पर ब्याज दर में 0.1 फीसदी का इजाफा करते हुए इसे 6.9 फीसदी किया गया है, दो साल की एफडी पर ब्याज 7.0 फीसदी हो गया है। 

15 दिन बैंकों में नहीं होगा काम-काज

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2023 में पड़े वाले बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In July 2023) लिस्ट जारी कर दी है. इस महीने देशभर के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न आयोजनों या पर्वों के चलते कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं।

Bank Holiday लिस्ट देखें 

Bank में साप्ताहिक अवकाशों के अलावा 05 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी जयंती, 06 जुलाई को MHIP दिवस, 11 जुलाई को केर पूजा, 13 जुलाई को भानु जयंती, 17 जुलाई को यू तिरोट सिंग डे, 21 जुलाई को द्रुक्पा त्शे-जी, 28 जुलाई को आशूरा और 29 जुलाई को मुहर्रम (ताजिया) के मौके पर छुट्टियां निर्धारित हैं. हालांकि, बैंक बंद रहने की स्थिति में आप 24X7 बैंकों की ऑनलाइस सेवाओं के जरिए बैंकिंग कार्य घर बैठे निपटा सकते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates