– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

GST Collection : जीएसटी कलेक्शन से भरा मोदी सरकार का खजाना, वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई 12%

6da4eed2 d4e3 428f a2d0 5f9cfdbe90ce

Share this:

National News Update, New Delhi, GST Collection In June ,12 Percent Annual Increase : जून 2023 का गुड्स एंड सेल्स टैक्स (GST) कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। जून के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 61 हजार 497 करोड़ रु रहा है। इसमें वार्षिक आधार पर 12 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। अप्रैल के महीने में देश में रिकार्ड जीसीटी कलेक्शन हुआ था। अप्रैल महीने में सरकार के खजाने में जीएसटी कलेक्शन के रूप में 1 लाख 87 हजार करोड़ रु का आए थे, जबकि मई महीने में इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 1 लाख 57 हजार 90 करोड़ रु था।

इसके साथ ही मंथली जीएसटी राजस्व लगातार 15वें महीने 1 लाख 40 हजार करोड़ रु से ज्यादा आया है। जब से देश में जीएसटी लागू हुआ था तब से ये 6वीं बार है जब ग्रॉस रेवेन्यू 1 लाख 60 हजार करोड़ रु के पार पहुंच गया है।

पिछले 3 साल का पैटर्न

वित्तीय मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही में औसत जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 10 हजार करोड़ रु रहा था। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की पहली तिमाही में औसत जीएसटी कलेक्शन 1.51 लाख करोड़ रु रहा था वही, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की पहली तिमाही में औसत जीएसटी कलेक्शन 1.69 लाख करोड़ रु पर पहुंच गया।

कितना केंद्र का, कितना राज्यों का

जून के महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 61 हजार 497 करोड़ रु रहा। इसमें सीजीएसटी 31 हजार 13 करोड़ रुपये रहा, वही, एसजीएसटी 38 हजार 292 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 80 हजार 292 करोड़ रुपये इसमें माल के आयात पर एकत्र 39,035 करोड़ रुपये शामिल है और उपकर 11 हजार 900 करोड़ रुपये इसमें माल के आयात पर 1,028 करोड़ रुपये शामिल हैं।

केंद्र ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 36 हजार 224 करोड़ रु और एसजीएसटी को 30 हजार 269 करोड़ रु का निपटान किया है। मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नियमित निपटान के बाद जून के महीने में केंद्र सरकार और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 67 हजार 237 करोड़ रु है। वही, एसजीएसटी के लिए 68 हजार 561 करोड़ रुपये है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates