– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

2024 की रणनीति बनाने को कांग्रेस ने बुलायी बैठक, तीन राज्यों में हुई पराजय पर भी पार्टी करेगी मंथन

bd75464d 7927 4f41 848a caef56de50a9

Share this:

Congress called a meeting to make the strategy for 2024, the party will also brainstorm on the defeat in three states, New Delhi top news, political news national news : कांग्रेस ने 2024 के आम चुनावों की रणनीति बनाने के लिए कार्य समिति की बैठक आहूत की है। साथ ही, तीन राज्यों में हुई हार पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा। बैठक में तय करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी से किस तरह मुकाबला किया जाये। इसके लिए चुनाव अभियान की योजना तैयार करने 21 दिसम्बर को अपनी कार्य समिति की बैठक बुलायी है। सूत्रों ने बताया कि बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में होगी। यह बैठक विपक्षी गुट ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की 19 दिसम्बर को होनेवाली बैठक के दो दिन बाद होगी और इस दौरान सीट के बंटवारे एवं प्रचार अभियान पर चर्चा की जाने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि बैठक में राहुल गांधी की यात्रा की सम्भावना पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि राहुल 2024 के चुनावों से पहले बेरोजगारी और महंगाई को मुख्य मुद्दा बना कर यात्रा कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि पार्टी पैदल सहित ‘हाइब्रिड (आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों) माध्यम से पूर्व से पश्चिम की यात्रा निकालने पर विचार कर रही है और इस सम्बन्ध में जल्द ही अंतिम निर्णय लिये जाने की उम्मीद है। 

आईएनडीआईए की चौथी बैठक 19 दिसम्बर को

बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले विपक्षी गुट ‘इंडिया के नेताओं की चौथी बैठक 19 दिसम्बर को अपराह्न तीन बजे नयी दिल्ली में होगी। ‘इंडिया की इस बैठक में एक मुख्य सकारात्मक एजेंडा बनाने, सीट के बंटवारे और संयुक्त रैलियां आयोजित करने के कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का इरादा एकजुटता बनाये रखते हुए ‘मैं नहीं, हम’ नारे के साथ आगे बढ़ने का है। यह बैठक हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में होगी। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। उसने तेलंगाना में सरकार का गठन किया। सीडब्ल्यूसी की बैठक में हालिया विधानसभा चुनाव परिणाम का विश्लेषण भी किया जायेगा। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates