– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: डीजे पर प्रतिबंध, रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर

IMG 20240403 WA0008

Share this:

एमसीसी का पालन करते हुए मनाए रामनवमी व ईद उल फितर :  उपायुक्त

Dhanbad news :  रामनवमी के दौरान सभी अखाड़ा दल गैर राजनीतिक जुलूस निकालेंगे। जुलूस में नारा भी गैर राजनीतिक होना चाहिए। इसमें चुक होने पर जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। आयोजन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित आयोजक पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। शांति भंग होने एवं एमसीसी का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिया।उपायुक्त ने कहा कि सुझावों के समाधान के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान किया जाएगा।उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है एवं पूरे धनबाद अनुमंडल में दंप्रसं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा है। इसलिए वैसे आयोजन, जिसमें पांच से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे, उसके लिए ईन्कोर पोर्टल पर अनुमति लेना अनिवार्य है।

नए अखाड़ा दल का नहीं किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान केवल रजिस्टर्ड अखाड़ा दल जुलूस निकाल सकेंगे। वहीं किसी भी नए दल का रजिस्ट्रेशन जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया जाएगा। अखाड़ा दल पुराने रूट का पालन करेंगे। सभी अखाड़ा दल अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ताओं की तैनाती करेंगे। कार्यकर्ता जुलूस शुरू होने से अंत तक पूरी मुस्तैदी से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

त्योहारों के दौरान पूरे जिले में शराब बिक्री पर रोक

उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान पूरे जिले में शराब बिक्री पर रोक रहेगी। डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर भी पाबंदी रहेगी। साथ ही कहा कि अखाड़ा दल किसी प्रकार के धारदार हथियार या वैसे शस्त्रों से करतब नहीं करें जिससे दर्शकों के चोटिल या घायल होने की आशंका है।

उपद्रवियों को चिह्नित कर पुलिस को दें सूचना – ssp

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि सभी को भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाए। उन्होंने उपद्रव करने वाले युवाओं को चिह्नित करने, उनके विरुद्ध सामाजिक कार्रवाई करते हुए, उनके संबंध में पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया।एसएसपी ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन अवांछित एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट, 107, 108, 109 के तहत कार्रवाई कर रहा है। इसके बाद भी लोग नहीं सुधरेंगे तो प्रीवेंटिव अरेस्ट भी किया जाएगा। उन्होंने सभी से विशेष चौकसी बरतने, कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का पालन करने, अखाड़ा दलों को अपने संबंधित डीएसपी एवं थाना प्रभारी के साथ को-ऑर्डिनेट करने और परेशानी उत्पन्न करने वाले लोगों की सूची पुलिस को उपलब्ध कराने को कहा।साथ ही सभी को समाज की एकता बनाए रखते हुए धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखने तथा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का अनुरोध किया।

बैठक में इन्होने दिया सुझाव

बैठक में प्रदीप नारनोली, कुलदीप अग्रवाल, नागेंद्र प्रसाद सिंह, निसार आलम, संतोष कुशवाहा, महेंद्र हांसदा, राणा चट्टराज, मो अफजल खान, आनंद कुमार सिंह, मेराज खान, लक्ष्मण तिवारी, राम गोपाल भुवानिया, बैजनाथ यादव, भगत सिंह, अक्षयवर प्रसाद, एजाज अहमद, अजीत कुमार मिश्रा, मो शहाबुद्दीन, डीएन प्रसाद यादव, तारा पदो धीवर, विष्णु महतो, राजेंद्र कुमार मिश्रा, विजय शर्मा, नील मोहन मिश्रा, लाली महतो, कयुम खान सहित अन्य सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखें।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates