– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: तेज वर्षा-तूफान के बीच वायु प्रदूषण के खिलाफ गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना, पूर्व सांसद ददई दुबे ने मिल कर बढ़ाया हौसला

3539578a 776e 4759 8457 435740aebf45

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand news : ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण व धूल कण की विष वर्षा के खिलाफ जान-जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को तेज बारिश – तूफान के बीच चिल्ड्रेन पार्क में महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया गया। धरना के दौरान लगातार तेज वर्षा होती रही, फिर भी लोग स्थान से नहीं हटे। इस दौरान धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे ने भी धरना पर बैठे लोगों से मिल कर हौसला बढ़ाया।

झरिया में वायु प्रदूषण चरम पर : दुबई दुबे

पूर्व सांसद ददई दुबे ने कहा कि झरिया में वायु प्रदूषण चरम पर है और यह मुख्य समस्या बन गया है। बेलगाम प्रदूषण पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झरिया के प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा ।

 डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि झरिया में धूल कण की बारिश होती है, जिसके कारण लोग गम्भीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। प्रदूषण का कुप्रभाव गर्भ में पल रहे बच्चों पर पड़ रहा है, जिसके कारण बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं।

प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में साथ दें : अखलाक अहमद

अखलाक अहमद ने कहा कि यदि झरिया के लोग अपने बच्चे व परिवार से प्यार करते हैं, तो प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में साथ आयें। नेता-अधिकारी सब मिल कर झरिया में प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं। अगर हमारे जिम्मेवार लोग चाहें, तो प्रदूषण को रोक जा सकता है। अनिल जैन ने कहा कि इस धरती पर सबको जीने का अधिकार है। यदि स्वच्छ हवा नहीं मिलेगी, तो जीव-जन्तु के साथ पेड़-पौधे भी समाप्त हो जायेंगे। अब जिन्दगी बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है। मौन-धरना में डॉ. मनोज सिंह, अखलाक अहमद, अनिल जैन, अश्फाक हुसैन, सूरज कुमार महतो, अंसार अली खान, सत्यनारायण भोजगड़िया, मो इक़बाल आदि मुख्य रूप से बैठे थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates