– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने कुछ अपील 

IMG 20240309 WA0017

Share this:

Dhanbad news: धनबाद में शनिवार को गुरुनानक कॉलेज के एनएसएस इकाई एक और दो के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय प्रसाद की प्रेरणा और दिशानिर्देश अनुसार धनबाद जिले के अलग-अलग इलाकों में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भावी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट देने की अपील की। छात्र एवं छात्राएं घर-घर घूम कर लोगों को हमारे देश में लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र की नीव (इलेक्शन) के बारे में समझाया। फीडबैक फॉर्म भरा और मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया। वॉलिंटियर्स ने कॉलेज से निकलकर अलग-अलग जगहों पर खासकर शहरी इलाकों में जहां मतदाता अनेक बहाने बनाकर वोट देने से संकोच करते हैं, उनके बीच जाकर उन्हें अपने मताधिकार का जरूर से जरूर प्रयोग करने को कहा। नव नियुक्त एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर 1 प्रोफेसर दलजीत सिंह की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान धनबाद जिले के कई इलाके जैसे कि बेलगड़िया, बरमसिया, विनोद नगर,  चेक पोस्ट घूरनी जोड़िया, गोधर , हीरापुर, पुराना बाजार, बैंक मोड़ , मटकुरिया, कुम्हार पट्टी मनईटांड़,आजाद नगर नया बाजार आदि इलाकों में चलाया गया। इस अभियान में गुरु नानक कॉलेज के तकरीबन 30 एन एस एस वॉलिंटियर्स ने 500 घरों में जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझाया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates