– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जेएससीए अंतर जिला अंडर -16 क्रिकेट में सिद्धार्थ के शतक से खूंटी के विरुद्ध धनबाद की भारी जीत

IMG 20240416 WA0028

Share this:

Jsca inter district under- 16 cricket, Dhanbad news: धनबाद और सिमडेगा ने मंगलवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाकेदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। धनबाद के टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गए मैच में धनबाद ने सिद्धार्थ सिन्हा, दिव्यांशु कुमार और हर्ष कुमार की शानदार पारियों की मदद से खूंटी को 379 रनों से बुरी तरह रौंद दिया। वहीं जियलगोरा स्टेडियम में सिमडेगा ने पलामू को 245 रनों से धो दिया।

धनबाद ने 50 ओवरों में छह विकेट पर 418 रन बनाए

टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 418 रन बनाए। ओपनर सिद्धार्थ सिन्हा (135 रन, 108 गेंद, 19 चौके) और हर्ष कुमार (82 रन, 66 गेंद, 13 चौके) ने धनबाद को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 206 रन जोड़े। बाद में दिव्यांशु कुमार ने 53 गेंदों में 98 रनों की अच्छी पारी खेली। इसमें उन्होंने 15 चौके व एक छक्के लगाए। इसके अलावा आनंद राज 31 अविजित रन और प्रियांशु रंजन ने 27 रन बनाए। खूंटी के रणबीर कुमार कर ने 77 और आरव प्रसाद ने 69 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। 

खूंटी की टीम 22 ओवर में सिर्फ 39 रनों पर आउट

बाद में खूंटी की टीम 22 ओवर में सिर्फ 39 रनों पर आउट हो गई। अर्जुन ने सर्वाधिक नौ रन बनाए। आनंद राज ने 14 पर पांच और युवराज कुमार ने 11 रन पर तीन विकेट लिए। कुणाल कुमार सिंह और मो. काफिल को एक-एक विकेट मिला। प्लेयर आफ द मैच सिद्धार्थ सिन्हा को मैच रेफरी प्रकाश मुंडा ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास उपस्थित थे।

वहीं जियलगोरा स्टेडियम में सिमडेगा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 331 रन बनाए। फैजान खान ने 74, अधर्व कुमार ने 51, वंश अरोड़ा ने 46 और यश कुमार महतो ने 43 रन बनाए। पलामू के युवराज कुमार ने 38 पर चार, यशराज शर्मा ने 15 पर दो विकेट लिए। पलामू ने 26.3 ओवर में 86 रनों पर आउट हो गई। आयुष कुमार तिवारी ने 33 और नमन नारायण गुप्ता ने 14 रन बनाए। अर्जुन ने 34 रन देते हुए छह विकेट लिए और प्लेयर आफ द मैच चुने गए। फैजान और सूर्योत्तम कुमार को दो-दो विकेट मिला।

Share this:




Related Updates


Latest Updates