– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Do you know :  फेसबुक एप बंद रहने पर भी होती है आपके डेटा की ट्रैकिंग, जानिए कैसे और क्यों ?

072dce0e 7dac 414f 9eb1 208b55c402ea

Share this:

Technology, Facebook app, social media, internet media, global News, international news : यह सर्वविदित है कि फेसबुक हर एक स्मार्टफोन में मौजूद रहता है। हो सकता है कि इन दिनों आप फेसबुक का इस्तेमाल कम करते हों लेकिन इसके बावजूद फेसबुक आपके फोन के डेटा को एक्सेस करता है। मतलब यह कि फेसबुक ऐप बंद रहने पर भी उसके जरिए आपके डेटा की ट्रैकिंग होती है। इस डेटा के जरिए फेसबुक को पता होता है कि आखिर आप ऑनलाइन क्या सर्च कर रहे हैं। फिर आपको उसी के विज्ञापन भेजे जाते हैं। आइये इस संदर्भ में लेते हैं कुछ और जानकारियां…

.. तो फेसबुक किसी भी हालात में नहीं कर पाएगा आपके मोबाइल की गतिविधियों को ट्रैक 

अगर आप नहीं चाहते हैं कि फेसबुक आपकी ट्रैकिंग करें, तो उसके लिए आपको फेसबुक की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे। अगर आप ऐसा करते हैं तो फेसबुक किसी भी हालात में आपके मोबाइल की गतिविधियों को ट्रैक नहीं कर पाएगा। फेसबुक टारगेटेड ऐड रेवेन्यू से मोटी कमाई करता है। इसके लिए वो यूजर्स से डिफॉल्ट सेटिंग के तौर पर जानकारी हासिल करता है। मतलब यूजर्स को नहीं बताया जाता है कि आखिर फेसबुक आपकी कौन सी जानकारी चोरी कर रहा है।

क्या करना होगा आपको, आइये बताते हैं स्टेप बाई स्टेप

✓ सबसे पहले फेसबुक ओपन करें।

इसके बाद थ्री डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।

✓ अब सेटिंग ऑप्शन में जाएं। इसके बाद ऑफ फेसबुक एक्टिविटी ऑप्शन पर टैप करें।

✓ इस प्रक्रिया के बाद  क्लियर हिस्ट्री पर क्लिक करें।

✓ अब डिसकनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी पर टैप कर इसे ऑफ कर दें।

✓इसके बाद अपने सर्च बार गूगल क्रोम पर जाएं और थ्री डॉट ऑप्सन पर क्लिक करें।

✓अंत मे कूकीज ऑप्शन पर जाकर ब्लॉक थर्ड पार्टी कूकीज पर टैप करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates