– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कनॉट प्लेस के नामी कैफे में सर्व हुआ 8 कॉकरोच वाला डोसा, देखते ही युवती की कांप गई रूह

afe40dc8 aab1 4d5f 9d59 ec6d4ed103f5

Share this:

Dosa with 8 cockroaches was served in the famous cafe of Connaught Place, the girl’s soul trembled after seeing it, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : नामी रेस्टोरेंट में जब कोई व्यक्ति खाना खाने जाता है तो उम्मीद की जाती है कि उन्हें स्वादिष्ट खाना मिले। सफाई से खाना सर्व भी किया जाए। लेकिन आजकल खाने की सफाई को लेकर सोशल मीडिया पर अनगिनत मामले देखने को मिल रहे हैं।जहां लोगों के खाने में कोई न कोई मरा हुआ जीव मिल रहा हैं। अब ऐसा ही एक मामला दोबारा से सुर्खियों में बन रहा है। एक महिला कनॉट प्लेस के नामी कॉफी हाउस में गई थी जहां उसे अपने ऑर्डर में एक या दो नहीं बल्कि 8 कॉकरोच मिले।

डोसे में मिले 8 कॉकरोच

इशानी नाम की यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। युवती सात मार्च को अपनी फ्रेंड के साथ दिल्ली के एक जाने माने कॉफी हाउस में गई थीं। कनॉट प्लेस में स्थित इस कॉफी हाउस का नाम है मद्रास कॉफी हाउस, जहां इशानी ने सादा डोसा ऑर्डर किया, लेकिन पहली ही बाइट लेने के बाद डोसे में जो दिखाई दिया उसके बाद इशानी की रूह कांप गई।डोसे पर एक अनयूजवल सा काला निशान था। इशानी ने गौर से देखा तो वो एक कॉकरोच निकला। इशानी ने इसके बाद पूरे डोसे का मुआयना किया और अपनी फ्रेंड को वीडियो बनाने के लिए कहा। डोसे को चैक करते हुए उन्होंने जो देखा उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि डोसे में एक दो नहीं पूरे आठ कॉकरोच नजर आए। इशानी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, गुरुवार को भी इस रेस्टोरेंट में हर घंटे करीब 30 लोग आते हैं। इशानी ने ये भी कहा कि वहमामले को ऐसे ही छोड़ने वाली नहीं है। फूड सेफ्टी उनका अधिकार है।

लोगों ने जाहिर की नाराजगी

इशानी ने पूरे वीडियो के साथ शिकायत भी दर्ज कर दी है। इसके बाद संबंधित अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद अन्य लोग भी कैफे के प्रति नाराजगी जता रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने भी इस कैफे के टेस्ट और खाने के लिए शिकायत की हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates