– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा 30 मई को

IMG 20230527 WA0006

Share this:

Ranchi news, Education news, Jharkhand news : झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है। झारखंड के इन स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन आना भी शुरू हो गया है। अब तक पूरे राज्यभर से एडमिशन के 40 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। पूरे राज्य में अभी फिलहाल 12,146 सीटों पर एडमिशन होनेवाला है। इन आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद 30 मई को इन स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जायेगी। प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र जिलावार तैयार किये जायेंगे। सात जून को इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर 12 जून से एडमिशन शुरू हो जायेगा। इस आदेश के अनुसार अब से झारखंड के इन उत्कृष्ट विद्यालयों को सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के नाम से जाना जायेगा। स्कूली शिक्षा सचिव के रविकुमार ने बताया कि सभी जिलों में ये उत्कृष्ट विद्यालय अलग-अलग नामों से जाने जायेंगे, यह तय हुआ था। लेकिन, सभी जिलों में नाम अलग-अलग रहने से सामंजस्य नहीं बन पा रहा था। इसलिए शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन स्कूलों को अब से सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के नाम से जाना जायेगा। लड़कियों के स्कूल को सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स के नाम से जाना जायेगा। इसी के साथ ही जिला स्कूलों के नाम के आगे डिस्ट्रिक्ट लिखा हुआ होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates