– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Fear : अचानक 200 बच्चों के पास आ धमका यह जंगली जानवर, ऐसी मची… 

IMG 20230725 WA0005

Share this:

Odisha Update News, Navrangpura, Female Bear Suddenly Came In Government School Premise : ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के जंगल के आसपास बसे गांवों में जंगली जानवरों का आतंक बड़ी बात नहीं है। खासकर हाथियों, भालुओं और लकड़बग्घे के आतंक से बड़ी आबादी दहशतजदा है। एक ऐसी ही घटना पिछले दिनों दक्षिण ओडिशा के नवरंगपुर जिले में फिर घटी। हुआ यूं एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ सोमवार को नवरंगपुर जिला के नंदाहांडी प्रखंड अंतर्गत दहना कस्बे में स्थित सरकारी सदाशिव हाईस्कूल परिसर में आ धमकी। इसके बाद क्या हुआ…

… और चिल्लाने लगा चौकीदार

इधर, भालू को हाईस्कूल परिसर में देखते ही चौकीदार चिल्लाने लगा। देखते ही देखते हाईस्कूल के समस्त दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर दिया गया। जब भालू स्कूल परिसर में पहुंची थी, उस समय छठी और 10वीं कक्षा के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी और सोलह शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे। हालांकि, इसकी खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें जंगल की ओर खदेड़ा। तब लोगों की जान में जान आई।

 छह दशक में पहली घटना, भालू भागे, दहशत व्याप्त

बताया गया 1963 में स्कूल की स्थापना हुई थी। बाद के इन छह दशक में ऐसी घटना कभी नही घटी। हालांकि, वनकर्मियों ने भालुओं को खदेड़ दिया है, लेकिन अभिभावकों और शिक्षकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर दहशत व्याप्त है। इधर, चौकीदार के अनुसार सोमवार की सुबह हाईस्कूल के निकट छह भालू देखे गए थे, जो बाद में जंगल की ओर चले गए थे, जबकि मादा भालू अपने दो शावकों के साथ परिसर के अंदर आ गई थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates