– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

For your Trip : लेह-लद्दाख घूमना है तो सस्ते में सैर करा सकता है IRCTC, इस पैकेज का आप भी उठाएं लाभ

IMG 20230505 WA0013

Share this:

IRCTC Package To Travel Leh Ladakh, Avail Facilities : सैर करने से और प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने से न केवल मन प्रसन्न रहता है, बल्कि उस इलाके के बारे में नए-नए ज्ञान भी प्राप्त होते हैं। हम सभी जानते हैं कि देश में घूमने के लिए कई सारे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं। इन स्थलों में एक लेह-लद्दाख भी है। लेह-लद्दाख की बेहद ही खूबसूरती और बर्फीली वादियां पर्यटकों को अपने और आकर्षिक करती हैं। यही वजह है कि हर वर्ष लाखों की संख्या में यहां पर्यटक आते हैं। गर्मियों की छुट्टियां बस शुरू ही होने वाली हैं। अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान कर रहे है, तो आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक शानदार टूर पैकेज की जानकारी दे रहे हैं।
चादर ट्रैक, पैंगोंग झील, लेह पैलेस, लेह मार्केट, हेमिस मठ लेह लद्दाख के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

इस टूर पैकेज की विस्तृत जानकारी

आईआरसीटीसी का यह बेहद ही शानदार टूर पैकेज 4 मई 2023 से शुरू होने वाला है। आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 7 दिनों और 6 रातों का होंने वाला है। लेह विथ टर्टुक एक्स हैदराबाद टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होने वाली है। इस शानदार टूर पैकेज में हैदराबाद से लेह और वापसी के लिए फ्लाइट फेयर के साथ-साथ और अन्य कई सारी सुविधाएं मिलेगी। जैसे गाइड की सुविधा, होटल, भोजन की सुविधा, बस की सुविधा और बीमा की सुविधा भी मिलेगी।

लीजिए किराए की जानकारी

अगर हम इस टूर पैकेज की बात करें, तो इसको 3 वर्ग सिंगल, डबल और ट्रिपल में बांटा गया है। अगर आप इस टूर में अकेले घूमने जाते है, तो फिर इसके लिए आपको 54,500 रु प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। वही, अगर आप इस टूर में 2 लोगों के साथ घूमने जाते है, तो फिर आपको प्रति व्यक्ति 48,560 रु देना होगा। अगर आप 3 लोगों के साथ इस टूर में घूमने जाते है, तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 47,830 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है। इसके अलावा 5 वर्ष से लेकर 11 वर्ष तक के बच्चे भी बेड के साथ 45,575 रुपये शुल्क पर टूर पैकेज में शामिल हो सकते हैं। बच्चे बिना बेड के 41,750 रुपये के शुल्क पर टूर पैकेज में शामिल हो सकते हैं। इस टूर पैकेज में यात्रा के दौरान यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा। अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कराना चाहते हैं, तो फिर आप आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता ही या फिर आप आईआरसीटीसी की टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर या अंचल कार्यालयों से बुक कर सकते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates