– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Railway Facility For You : मां वैष्णो देवी के करें दर्शन, उठाएं IRCTC के टूर पैकेज का लाभ

IMG 20230216 WA0002

Share this:

IRCTC Tour Package : हम सभी जानते हैं कि भारतीय रेलवे और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) नयी-नयी जगहों के लिए टूर पैकेज लाती रहती है। इस बार कंपनी ने जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए एक टूर पैकेज की शुरुआत की है। वैष्णो देवी जाने के इच्छुक लोगों के लिए यह एक शानदार टूर पैकेज है। खास बात यह है कि इस पैकेज के तहत हर गुरुवार को टूर वैष्णो देवी जाएगा। दूसरी अहम बात यह है कि इस पैकेज का खर्च बहुत किफायती है। आगे जानिए इस टूर की पूरी डिटेल।

कितने दिन का होगा टूर

जो भी लोग इस टूर में जाएंगे, उन्हें 3एसी कोच में ट्रेन से जम्मू ले जाया जाएगा। ये पैकेज 4 रातों और 5 दिनों का है। आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज में भारतीय रेलवे की तरफ से आवास, कैब की सुविधा और होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी।

कितना आएगा खर्च

आप इस पैकेज के तहत दी जाने वाली सुविधा के अलावा भी कुछ अन्य सुविधाओं का लाभ अपने हिसाब से ले सकते हैं। मगर आप किसी और सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। इस टूर पैकेज में न्यूनतम चार्ज 8,375 रुपये है। मगर इसकी कंडीशन है। पैकेज में आपको 2 ब्रेकफास्ट के साथ 2 डिनर मिलेंगे। पर यदि सिंगल व्यक्ति के लिए बुकिंग करता है तो उसे 14,270 रुपये देने होंगे। वहीं दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा 9,285 रुपये। इसी तरह तीन लोग हों तो प्रति व्यक्ति खर्च आएगा 8,375 रुपये। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए आपको 7,275 रुपये देने होंगे। बिना बेड के इनके लिए 6,780 रुपये का चार्ज लगेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates