– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

SkyDiving : … और 90 साल के इस बुजुर्ग ने 15000 फीट की ऊंचाई से यूं लगा दी छलांग, मरने के लिए नहीं, अपनी वाइफ के नर्सिंग होम में… 

Screenshot 20221013 123052 Chrome

Share this:

Foreign News, Britain : जज्बा हो तो किसी भी उम्र में कोई भी साहस दिखाया जा सकता है। ब्रिटेन में एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है। ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर के रहने वाले 90 साल के फ्रैंक वार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह 15,000 फीट पर उड़ रहे प्लेन से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। फ्रैंक पेशे से स्टंटमैन नहीं है, लेकिन उन्होंने एक नेक काम के लिए ऐसा करने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर लोग उनके जज्बे की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

नर्सिंग होम के लिए जुटा रहे फंड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रैंक वार्ड ने अपनी पत्नी के नर्सिंग होम के लिए स्काई डाइविंग की है। दरअसल, फ्रैंक की पत्नी मार्गरेट एक नर्सिंग होम चलाती हैं, जिसमें व्हीलचेयर की कमी है। इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। एक दिन फ्रैंक नर्सिंग होम में गए तो उन्हें इस दिक्कत का पता चला। इस पर फ्रैंक ने लोगों की मदद से व्हीलचेयर खरीदने के लिए स्टंट करने का फैसला लिया। उनका कहना है कि इससे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा जा सकता है। वहीं, हम जल्द नर्सिंग होम के लिए व्हीलचेयर खरीद सकेंगे। अब फ्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनका खूब समर्थन कर रहे हैं। फ्रैंक अब तक 1958 डॉलर का फंड जुटा चुके हैं।​​​​​

स्काई डाइविंग के बाद फ्रैंक ने क्या कहा

स्काई डाइविंग के बाद जब फ्रैंक जमीन पर उतरते हैं, तब प्रतिक्रिया देखने लायक है। उनसे पूछा जाता है कि आपको कैसा लग रहा है, इस पर फ्रैंक कहते हैं कि मैं कुछ सुन नहीं सकता। मुझे लगता है कि मैं 95 की उम्र में यह न कर पाऊंगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates