– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Indian Money In Swiss Bank : स्विस बैंकों में घट गया भारतीयों का पैसा, 11% की गिरावट बड़ी बात

12426b0c 158b 493f a8e1 5cfc370fa64b

Share this:

National News update, New Delhi, Indian Money In Swiss Bank 11 Percent Down : स्विस बैंकों में भारतीय पैसा जितना अधिक होगा, उतना सामान्य रूप से भ्रष्टाचार की बात मानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक साल में स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा पैसों में भारी कमी बताई जा रही है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने हाल ही में एक रिपोर्ट पेश की है। इसके अनुसार स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसे में लगभग 11 प्रतिशत की कमी आई है।

वर्तमान में भारतीयों का कुल कितना पैसा

अब भारतीयों वहां जमा रकम (Indian money) लगभग 30,000 करोड़ यानी 3.42 अरब स्विस फ्रैंक हो गई है। इस आंकड़े के सामने आने के बाद यह कहा जा रहा है कि स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा की जाने वाली रकम में भी 34 प्रतिशत की कमी आई है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किये गए आंकड़ों में कालेधन का जिक्र नहीं किया गया है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में किसी तीसरे देश के द्वारा जमा पूँजी के बारे में भी बताया नहीं गया। जारीआंकड़े साल 2022 के है। हालांकि इसके पहले के एक साल यानी साल 2021 में स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसे में तेजी देखी गई थी। भारतीय ग्राहकों ने साल 2021 में 3.83 अरब Swiss Francs राशि जमा की थी, जो बीते 14 सालों में सबसे ज्यादा थी।

आंकड़ों से क्या मिल रहा है संकेत

स्विस नेशनल बैंकों (Swiss National Banks) ने ये आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले साल भारतीयों की तरफ से जमा की गई राशी (Indian money in Swiss Bank decreased) में 34 फीदसी की गिरावट के साथ जमा राशि 39.4 करोड़ फ्रैंक हो गई। साल 2021 में ये राशि 60.2 करोड़ फ्रैंक जमा हुए थे। बैंकों ने ये भी बताया कि पिछले साल 110 करोड़ फैंक कुछ बैंकों के द्वारा भेजे गए। इसके अलावा 2.4 करोड़ फ्रैंक का ट्रांसफर ट्रस्ट के द्वारा और बाकी 189.6 करोड़ फ्रैंक बांड्स और प्रतिभूतियों के द्वारा जमा किये गए थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates