– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

आदिवासियों- मूल वासियों, दलित, पिछड़ों,अल्पसंख्यकों, और को दे रहे उनका हक : हेमंत सोरेन 

IMG 20231129 WA0039

Share this:

सिमडेगा में मुख्यमंत्री  ने 155 करोड़ 78 लाख 19 हजार 440 रुपये की लागतवाली 1453 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 40321 लाभुकों के बीच 31 करोड़ 17 लाख 62 हजार 385 रुपये की बांटी परिसम्पत्ति

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi Hindi latest news: ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान के तहत लग रहे शिविरों में मेले जैसा माहौल है।  यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने के साथ उससे जुड़ भी रहे हैं। इन शिविरों में अधिकारियों का दल पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं को ना सिर्फ सुन रहा है, बल्कि उसका समाधान भी कर रहा है। मुझे यकीन है कि पिछले दो चरणों की तरह तीसरा चरण भी काफी सफल और प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बुधवार को सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ के तीसरे चरण को लेकर हुए आयोजन को सम्बोधित कर रहे थे।  इस मौके पर उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ कर सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहे लोगों के साथ सीधा संवाद भी किया।

वीरों की धरती है झारखंड, अपने अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करने को रहें तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड शुरू से ही वीरों की धरती रहा है। भगवान बिरसा मुंडा, सिदो -कान्हू नीलाम्बर-पीताम्बर, तेलंगा खड़िया जैसे कई अमर वीर शहीदों ने अंग्रेजों और  शोषण के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपनी शहादत दी। वहीं, झारखंड अलग राज्य के लिए 40 वर्षों तक चले आन्दोलन में सैकड़ों लोगों ने अपनी कुर्बानी दे दी। आज भी यहां के आदिवासी मूलवासी संघर्ष कर रहे हैं।  हमारी सरकार इन वीर शहीदों का झारखंड बनने के साथ यहां के आदिवासियों-मूल वासियों, आदिवासी, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को पूरे मान-सम्मान के साथ उनका हक और अधिकार दे रही है।

संसाधनों की प्रचुरता होने पर भी राज्य पिछड़ता गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के बने 23 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन, इसका अपेक्षित विकास नहीं हो सका। यहां तमाम खनिज पाये जाते हैं। प्राकृतिक संसाधनों की बहुलता है। जल-जंगल-जमीन से यह धनी है। यहां के लोग मेहनती हैं। फिर भी यह राज्य पिछड़ा है। रोजी-रोटी के लिए लोगों का पलायन होता आ रहा है। लेकिन, किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया। जब से हमारी सरकार बनी है, राज्य से जुड़ी प्रमुख समस्याओं का आकलन करते हुए उसी के अनुकूल योजना बना कर धरातल पर उतार रहे हैं, ताकि राज्य के साथ वासियों का भी विकास तेज गति से हो।

सामाजिक सुरक्षा के बिना राज्य मजबूत नहीं होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक सरकार अपने लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच नहीं देगी, राज्य मजबूती से आगे नहीं बढ़ेगा। इसी सोच को ध्यान में रख कर हमारी सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू की है। इस स्कीम के तहत सभी बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, सरकारी कर्मियों को भी पुरानी पेंशन योजना का तोहफा हमारी सरकार ने दिया है, क्योंकि पेंशन उनके बुढ़ापे की लाठी होती है। हमारी सरकार हर किसी को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

राशन कार्डधारियों को अब दाल भी मिलेगाी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के 11 लाख लोगों का राशन कार्ड पहले छीन लिया गया था। लेकिन, हमारी सरकार ने 20 लाख हरा राशनकार्ड जारी किया है और इन्हें बाजार भाव से अनाज खरीद कर दिया जा रहा है। अब हर राशन कार्डधारी को अनाज के साथ एक किलो दाल भी दी जायेगी।

तीन कमरों का सुसज्जित आवास देंगे, शहर और गांव के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गरीब और घर विहीन लोगों को तीन कमरों का सुसज्जित मकान दिया जायेगा। इसके लिए अबुआ आवास योजना शुरू की गयी है। इसके तहत अगले 03 सालों में 08 लाख मकान बनाये जायेंगे। वहीं, गांव और शहरों के बीच निरंतर कनेक्टिविटी बनाये रखने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की गयी है। सभी बुजुर्ग, दिव्यांग और विद्यार्थियों को इस योजना के तहत नि:शुल्क बस परिवहन की सेवा मिलेगी।

आपके आगे बढ़ने का हर रास्ता खुल चुका है

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के हर वर्ग और तबके के लोगों का आगे बढ़ने का रास्ता सरकार ने खोल दिया है। नौजवानों को सरकारी नौकरी के साथ निजी क्षेत्र में भी आॅफर लेटर बड़े पैमाने पर दिये जा रहे हैं। स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना है। किसानों पशुपालकों और मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और दीदी बाड़ी  योजना जैसी कई योजनाएं हैं। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत गरीबों को वर्ष में दो बार वस्त्र दिया जा रहा है। हड़िया-दारु बेचनेवाली महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ने के लिए फूलो-झानो आशीर्वाद योजना चल रही है।  बच्चियों की पढ़ाई के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना है। मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेश में पढ़ने के लिए आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जा रही है।  प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से लेकर मेडिकल इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्सेज करने के लिए सरकार आर्थिक मदद कर रही है। ऐसी और अनेकों योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से यहां के आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक, पिछड़े, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों को सशक्त करने का काम हो रहा है।

जनता की सेवा करने के लिए सरकारी कर्मियों को मिलती है तनख्वाह 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मियों का काम जनता की सेवा करना है। क्योंकि, इसी के लिए उन्हें तनख्वाह मिलती है। ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभायें। जो अच्छा काम करेंगे, उन्हें सरकार पुरस्कृत करेगी । इसके साथ उनकी जायज मांगों और समस्याओं पर सरकार हमेशा सकारात्मक निर्णय लेती आयी है और आगे भी ऐसा ही करेगी।

आदिम जनजाति के बच्चे भी अब बनेंगे अधिकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हम समय रहते नहीं चेते, तो आदिम जनजाति विलुप्ति के कगार पर पहुंच जायेगी। हमारी सरकार आदिम जनजातियों को सशक्त करने की दिशा में लगा कर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आदिम जनजाति के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग करायी जा रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि ये बच्चे अपनी मेहनत से अपना मुकाम हासिल करेंगे और कलेक्टर तथा अन्य बड़े अधिकारी बन कर अपने परिवार और जनजाति का नाम रोशन करेंगे।

यहां से निकले हैं कई अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिमडेगा-खूंटी का इलाका हॉकी के लिए जाना जाता है। यहां के घर-घर में हॉकी की दीवानगी देखने को मिलती है। इसी का परिणाम है कि यहां से कई अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकले हैं, जो अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।  ऐसे में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए यहां कई स्टेडियम बनाये जा रहे हैं। हाल ही में एशियन हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड ने शानदार और भव्य तरीके से की, जिसे  पूरी दुनिया ने देखा। अगले वर्ष जनवरी में भी यहां ओलंपिक क्वालीफाइंग होना है।  यह इस बात को बताने के लिए काफी है कि सरकार हॉकी जैसे खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कितना प्रयास कर रही है।

800 योजनाओं की रखी गयी नींव, 653 का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 20 करोड़ 99 लाख 65 हजार 111 रुपये की लागत से निर्मित 653 योजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं, 800 योजनाओं की आधारशिला रखी । इन योजनाओं पर कुल 134 करोड़ 78 लाख 54 हजार 339 रुपये खर्च होंगे। इस तरह 155 करोड़ 78 लाख 19 हजार 440 रुपये की 1453 योजनाओं का तोहफा सिमडेगा वासियों को मिला। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के 40321 लाभुकों के बीच 31 करोड़ 17 लाख 62 हजार 385 रुपये की परिसम्पत्ति प्रदान कर उनके सशक्तीकरण और स्वावलम्बी बनने का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर मंत्री सत्यानन्द भोक्ता और बादल पत्रलेख, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी,  भूषण बाड़ा और भूषण तिर्की,  मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और  जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक  समेत अन्य  पदाधिकारी मौजूद थे।   

IMG 20231129 WA0043

Share this:




Related Updates


Latest Updates