– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

For Your Facility, Easy Device : कमाल का है यह सोलर पावर जनरेटर, बिजली की कमी को आसानी से करें दूर 

IMG 20230704 WA0001

Share this:

Portable Solar Power Generator, Easy Generation Of Power To Fulfill Need, Easy Device : गर्मी में अधिक बिजली की खपत स्वाभाविक है और बिजली की जो समस्या है, उसके अनुसार जितनी बिजली चाहिए, उतनी बहुत मुश्किल से मिल पाती है। ऐसी स्थिति में पावर बैकअप बनाकर रखने के लिए हम आज आपको ऐसे डिवाइस की जानकारी दे रहे हैं, जो आसानी से आप को बिजली उपलब्ध करा सके और खास खर्च भी ना पड़े। इस डिवाइस का नाम पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर है। 

कहीं भी ले जाइए, कहीं भी लगा सकिए

इस जेनरेटर की एक खास बात ये है कि इस जेनरेटर को आप घर के किसी भी कोने में फिट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसको कही भी ले जा सकते हैं और घर में सुविधा के अनुसार बिजली की सप्लाई की जा सकती है।

अगर आपको इसको खरीदना है, तो फिर इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही आपको इसको फिट करने के लिए किसी इंजीनियर की भी जरूरत नहीं होगी।

कहां से खरीद सकते हैं

आप अमेजन की वेबसाइट या फिर ऐप की सहायता से इस जेनरेटर को ऑर्डर कर सकते हैं। इसको खरीदने के लिए आपको लगभग 19 हजार रु खर्च करना होगा। इसमें कई सारे ऑफर्स भी चल रहे हैं। इसके बाद आप इसको डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर मिलता है। कंपनी की तरफ से इस पर 1 वर्ष की वारंटी भी दी जा रही है। अगर आप इसको कही पर भी ले जाना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए इसमें एक हैंडल भी दिया गया है। यह सोलर पावर जेनरेशन 42000एमएच 155डब्लूएच की बिजली क्षमता प्रदान करता है।

धूप में रखकर आसानी से कर लें रिचार्ज

जब ये एक बार पूरा चार्ज हो जाता है तब ये आईफोन8 को लगभग 15 बार चार्ज किया जा सकता है। इसका उपयोग लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, फोन, टैबलेट, रेडियो, मिनी पंखे और टीवी के लिए किया जा सकता है। इस पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर चार्ज करना भी बेहद आसान है। इसको धूप में रखकर चार्ज किया जा सकता है। इस जनरेटर में आपको एडिशनल फीचर भी मिलते है। इसमें आपको 2 वॉट की एक अल्ट्रा ब्राइट एलईडी बल्ब भी मिलता है। आप जिसे घर पर उपयोग कर सकते हैं। हां, खरीदने के पहले एक बार अपडेट मूल्य जरूर चेक कर लें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates