– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हेमन्त ने खुद राजभवन आकर सौंपा था इस्तीफा, पूरे प्रकरण में राजभवन की कोई भूमिका नहीं : राज्यपाल

IMG 20240208 WA0022

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के इस्तीफे के बाद नेताओं की ओर से राजभवन के खिलाफ लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राजभवन में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 31 जनवरी को हेमन्त सोरेन के साथ जितने लोग आये थे, वे सभी जानते हैं कि हेमन्त सोरेन ने राजभवन आकर खुद इस्तीफा सौंपा था। मैंने इस्तीफा देने को नहीं कहा था। इस पूरे प्रकरण में राजभवन की कोई भूमिका नहीं है।

राज्यपाल ने कहा कि ईडी ने हेमन्त सोरेन को हिरासत में ले लिया था। इस बात का जिक्र खुद हेमन्त सोरेन ने अपने इस्तीफे में किया है, जिसमें बताया कि उन्हें ईडी ने हिरासत में ले लिया है, इसलिए वह इस्तीफा देना चाहते हैं। मैंने कहा, “…तो ठीक है, मैं मानने को तैयार हूं।” राज्यपाल ने बताया कि वह तीन घंटे से तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का इंतजार कर रहे थे और जब वह आये, तो हमने इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

उन्होंने कहा कि अगर लोग राजनीतिक लाभ के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो हम क्या कर सकते हैं।संवैधानिक प्राधिकारी के रूप में हम यहां संविधान की रक्षा के लिए हैं और जब वे आरोप लगा रहे हैं, तो सबूत कहां है। कुछ दैनिक समाचार पत्रों ने भी लेख लिखे हैं कि ‘’राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी” हमने ऐसा कभी नहीं किया, लेकिन हमने उस अखबार को नोटिस जारी की है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates