– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Indian Railway: एक ट्रेन ऐसी जो बिना रुके तय करती है 528 किलोमीटर का सफर, बताइए कौन, हम बताते हैं…

IMG 20230512 WA0010

Share this:

Railway news : आज देश के एक कोने से दूसरे कोने तक रेलवे की पहुंच है। पटरियों पर दौड़ती-भागती रेल को आप सभी ने देखा है। कम दूरी से लेकर लंबी दूरी तक की यहां ट्रेनें हैं। कोई एक जिले को दूसरे जिले से कनेक्ट करती है तो कई ट्रेनें कई राज्यों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचती है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो बिना कहीं रुके 528 किलोमीटर की दूरी तय करती है। चाल भी ऐसी की महज 6 घंटे 50 मिनट में नॉन स्टॉप भागती हुई यह ट्रेन राजस्थान के कोटा से गुजरात के बडोदरा आपको पहुंचा देती है। कौन सी है यह ट्रेन, आइये जानें…

जनशताब्दी से भी तेज है चाल, नाम है त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस

हम स्टेट की बात कर रहे हैं उसका नाम त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है या ट्रेन राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम तक जाती है। कुल मिलाकर लगभग आधा दर्जन राज्यों से गुजरती हुई यह ट्रेन 42 घंटों में 28 तो 45 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस ट्रेन का ठहराव बहुत ही कम स्टेशन पर है। तीन जुलाई 1993 से ही यह ट्रेन अपने गंतव्य तक दौड़ लगा रही है।

आइए जानें, कब-कब चलती है यह ट्रेन, किन-किन राज्यों से गुजरती है

यह ट्रेन दिल्ली से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और बुधवार को चलती है, जबकि त्रिवेंद्रम से यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है। राज्यों की बात करें तो यह केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से गुजरते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचती है। इस ट्रेन की बात करें तो इसमें 21 कोच है, जिसमें दो एसी फर्स्ट क्लास, 5 एसी टू टियर, 11 एसी थ्री टियर, एक पेंट्री कर और दो लगेज कम जनरेटर कोच है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates