Here population is very less, governments are calling people to settle : भारत और चीन जैसे देश जहां की निरंतर बढ़ती आबादी से संबंधित देशों की सरकार चिंतित हैं। यहां परिवार नियोजन जैसे उपायों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। वहीं दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां अपेक्षाकृत बहुत ही कम आबादी है, और वहां की सरकार जनसंख्या बढ़ाने को लेकर चिंतित है। ऐसे कई देश ऐसे हैं, जो आबादी बढ़ाने के निमित्त लोगों को अपने देश में आने का न्योता दे रहे हैं। इस एवज में उन्हें वहां न सिर्फ मुफ्त में रहने की सुविधा प्रदान की जा रही है, बल्कि उन्हें मुफ्त आवास और जीने के संसाधन के साथ-साथ लाखों रुपए भी दिए जा रहे हैं। आइए कौन-कौन से देश आपको बुला रहा है, बताते हैं…
वर्मोंट में दो साल के लिए 7.40 लाख के आफर
संयुक्त राज्य अमेरिका का पहाड़ी राज्य वर्मोंट जो कि जेडर पनीर और प्रसिद्ध बेन एंड जेरी आइसक्रीम का उत्पादक है। यहां की आबादी 6.20 लाख है। ऐसे में यह राज्य रिमोट वर्कर ग्रांट प्रोग्राम के तहत यहां आकर निवास करने की इच्छा रखनेवाले आवेदकों को दो साल के लिए लगभग 7.40 लाख रुपए का आफर दे रहा है। प्रकृति की सुंदरता इस राज्य को पर्यटन के लिए भी आदर्श गंतव्य बनाता है। 2018 के मई में यहां के गवर्नर फिल एस्कॉर्ट ने दुनिया के बाहर के देशों के लोगों को यहां आमंत्रित करने के लिए बतौर एक बिल पर हस्ताक्षर भी किये थे।
अलास्का आपको देता है स्थायी तौर पर रहने का न्योता
यदि आपको सर्दी, बर्फ और हरियाली पसंद है और आप प्रकृति की वादियों के बीच गुजर-बसर करना चाहते हैं तो अलास्का आपका स्वागत करने को तैयार है। आप यहां स्थाई तौर पर भी रह सकते हैं। चूंकि इस क्षेत्र की आबादी में तेजी से गिरावट आ रही है। ऐसे में अलास्का की सरकार दुनिया के अन्य देशों से लोगों को आमंत्रित कर रही है। सरकार ऐसे लोगों को खनन के लिए प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को लेकर विभिन्न कंपनियों द्वारा किए गए निवेश से संसाधन मुहैया करा रही हैं। यह संसाधन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष लगभग डेढ़ लाख रुपए हैं। शर्त है तो बस इतनी कि यहां आपको कम से कम एक वर्ष तक रहना होगा।
अगर आप स्विट्जरलैंड के अल्बिनन में रहना चाहें तो आपको मिलेंगे 20 लाख रुपये
आबादी बढ़ाने को लेकर स्विट्जरलैंड का अल्बिनन शहर भी आपका स्वागत करने को आतुर है। अगर आपकी उम्र 45 साल से कम है तो आपको यहां की सरकार 20 लाख रुपए देने को तैयार है। अगर आपके साथ आपके बच्चे भी हैं तो सरकार प्रति बच्चा आठ लाख रुपए अलग से देगी। शर्त है तो बस इतनी आपको यहां कम से कम 10 वर्ष तक रहना होगा।
एक ऐसा द्वीप जहां रहते हैं सिर्फ 20 लोग, अभी आइए यहां मिलेंगे प्रति माह 45 हजार रुपए
ग्रीक का एक खूबसूरत द्वीप है एंटीकाईथेरा। इस द्वीप पर महज 20 लोग रहते हैं। ऐसे में यहां की सरकार मुख्य रूप से ग्रीक के नागरिकों को आमंत्रित कर रही है। साथ ही यहां की सरकार दुनिया के अन्य देशों से भी लोगों का भी स्वागत करने को तैयार है। इस द्वीप पर बसने वाले व्यक्तियों को पहले 3 वर्षों के लिए 45 हजार रुपए का मासिक भुगतान किया जाएगा। और तो और उन्हें भूमि या आवाज भी प्रदान किया जाएगा। आपको बता दें यहां का मौसम बहुत ही सुहाना है।
नवविवाहितों का स्वर्ग पोंगा भी कर रहा आमंत्रित
नवविवाहितों के स्वर्ग के रूप में जाना जानेवाला स्पेन का पोंगा भी आपको भी बुला रहा है। अगर आप यह रहना पसंद करें तो यहां की सरकार आपको 2.68 लाख रुपए का एकमुश्त भुगतान करने को तैयार हैं। अगर आपके बच्चे हैं तो सरकार अतिरिक्त भुगतान को भी तैयार है।यहां की जनसंख्या की बात करें तो यह महज 851 हैं।