Seventh richest person in the world is going to divorce her second wife. भले दुनिया में करोड़ों लोग गरीबी रेखा के नीचे जीने को विवश हों, मगर चर्चा तो टॉप 10 अमीरों की ही होती है, चाहे मामला कुछ भी हो। इंटरनेशनल मीडिया से यह जानकारी मिल रही है कि गूगल के को-फाउंडर और दुनिया के 7वें सबसे अमीर सर्गेई ब्रिन अपनी दूसरी पत्नी से तलाक ले रहे हैं। उन्होंने इसके लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। सर्गेई 8.23 लाख करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। निकोल शानाहान से नवंबर 2018 में सीक्रेट मैरिज की थी। उसी साल निकोल ने बेटी को जन्म दिया था। दोनों 15 दिसंबर 2021 से अलग रह रहे हैं। शानाहान लॉयर और एंटरप्रेन्योर हैं। सर्गेई ने दोनों के मतभेदों को ‘समझौते लायक नहीं’ बताया है।
शादी के 8 साल बाद पहली पत्नी से लिया था तलाक
सर्गेई तलाक गोपनीय रखना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि तलाक की जानकारी अगर बाहर आई तो बेटी को परेशान किए जाने या किडनैप की आशंका है। इसके चलते उन्होंने प्राइवेट जज को नियुक्त किया है, जो केस की जल्द सुनवाई कराने में मदद करेंगे। प्राइवेट जज को 73 हजार और असिस्टेंट को 23 हजार रु. प्रति घंटा का भुगतान किया जा रहा है। अर्जी में सर्गेई ने बेटी के साझा संरक्षण की मांग की है। ब्रिन ने पहली शादी मई 2007 में 23andme की को-फाउंडर ऐनी वोज्स्की से की थी। 8 साल बाद 2015 में उनका ऐनी से तलाक हो गया था।