– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हो गया बड़ा खेला : बोरिस जॉनसन के खिलाफ ब्रिटेन में बगावत, अब तक 41 मंत्रियों और सचिवों ने दिया इस्तीफा, पीएम की कुर्सी छोड़ने को तैयार हुए जॉनसन

IMG 20220707 180606

Share this:

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत हो गया है। उनके ही 41 मंत्रियों और संसदीय सचिवों के इस्तीफा दे देने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कुर्सी छोड़ने का फैसला किया है। वह अपना इस्तीफा देने से पहले राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वह नए प्रधानमंत्री का चुनाव होने तक अपने पद पर बने रहेंगे।

तीन-चार दिनों से चल रहा राजनीतिक उथल-पुथल

पिछले तीन -चार दिनों से ब्रिटेन की राजनीति में बड़ा उथल- पुथल नजर आ रहा था। बताते चलें कि मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने अपने- अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। इन दोनों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए त्यागपत्र देने की घोषणा की थी। इसके बाद ब्रिटेन में इस्तीफों की झड़ी लग गयी है। एक के बाद एक मंत्री और संसदीय सचिव इस्तीफा देने लगे। अब तक 41 मंत्री और संसदीय सचिव बोरिस जॉनसन के प्रति अविश्वास दर्शाते हुए पद छोड़ चुके हैं। इसके बाद से लगातार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर भी पद छोड़ने का दबाव बन रहा है।

पीएम ने नाराज मंत्रियों से बात की लेकिन नहीं बनी बात

प्रधानमंत्री जॉनसन के संकट को बढ़ाते हुए उनकी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने बुधवार की शाम प्रधानमंत्री निवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट जाकर उनसे पद छोड़ने को कहा। सबसे खास बात यह थी कि उनकी कट्टर समर्थक मानी जाती रहीं गृह मंत्री प्रीति पटेल भी इन मंत्रियों में शामिल थीं। मंत्रियों पर दबाव बनाने के लिए जॉनसन सबसे अलग-अलग मिले। इसके बावजूद डेढ़ दर्जन मंत्रियों ने उनसे पद छोड़ने को कहा। 

आने वाले चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की संभावनाएं बेहतर करने के लिए बदलाव को बताया जरूरी

उन्होंने अगले चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की संभावनाएं बेहतर करने के लिए नेतृत्व में बदलाव पर जोर दिया। इन स्थितियों के बाद बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री निवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नए नेता का चुनाव होने तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे। कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुनने की प्रक्रिया अक्टूबर में होने वाले सम्मेलन में पूरी होने की उम्मीद है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates