– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

943 करोड़ रुपयों से तैयार जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का होगा उद्घाटन, राम मंदिर से सात दिन पहले शुरुआत, 1000 मंदिरों को दिया न्योता

IMG 20231217 WA0009

Share this:

Jagannath Temple Corridor, built with Rs 943 crore, will be inaugurated, seven days before Ram Temple, invitation given to 1000 temples, Jagannath Puri : अयोध्या राम मंदिर से पहले ओडिशा में जगन्नाथ मंदिर का कॉरीडोर शुरू होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह कॉरीडोर 943 करोड़ रुपयों से तैयार हुआ है। बता दें कि ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने पुरी में श्री मंदिर प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। अब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से 07 दिन पहले पुरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। 15 से 17 जनवरी के बीच जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन कार्यक्रम है। इसके लिए चार धाम समेत 1000 से अधिक मंदिरों को न्योता भेजा गया है। दुनियाभर के प्रमुख हिन्दू मंदिरों और नेपाल के राजा को भी निमंत्रण भेजा है। प्रोजेक्ट में 943 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। गौरतलब है कि ओडिशा में अगले साल विधानसभा चुनाव भी है, इसके मद्देनजर भी यह कार्यक्रम पटनायक सरकार के लिए काफी अहम बताया जा रहा है। जगन्नाथ मंदिर के कॉरिडोर का श्री मंदिर परिक्रमा प्रोजेक्ट नाम दिया गया, जो 943 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसमें 07 मीटर का हरा बफर जोन और 10 मीटर का पैदल यात्री यात्री क्षेत्र है, जिसका उपयोग मंदिर की परिक्रमा के लिए किया जायेगा।

इसका उद्देश्य 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के चारों ओर के गलियारे को एक आधुनिक तीर्थस्थल बनाना है

नयी सुविधाओं से तैयार इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के चारों ओर के गलियारे को एक आधुनिक तीर्थस्थल बनाना है। इस कॉरिडोर के साथ अब एक बार में 6,000 भक्तों के लिए खड़े होने की जगह होगी। इसके अलावा उनके सामानों की स्क्रीनिंग सुविधा, लगभग 4,000 परिवारों के सामान रखने के लिए अलमारी, पीने का पानी सहित कई आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। शौचालय सुविधाएं, हाथ/पैर धोने की सुविधाएं, आराम के लिए आश्रय मंडप, हाईटेक कार पार्किंग, पुलिस और फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी परिस्थितियों के लिए गाड़ियों की सुविधा आदि शामिल किये गये हैं।

ओडिशा के 857 मंदिरों को आमंत्रण 

मंदिर के मु्ख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने बताया कि हम ओडिशा में 857 मंदिरों को आमंत्रित कर रहे हैं। जबकि, वैष्णो देवी, कामाख्या मंदिर और शिरडी साईं मंदिरों सहित 180 प्रमुख भारतीय मंदिरों को भी 15 जनवरी से शुरू होनेवाले तीन दिवसीय उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया जायेगा। हिन्दू धर्म के अनुसार चार पवित्र धाम और चार अन्य छोटे धामों को भी आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम नेपाल के राजा को भी निमंत्रण भेज रहे हैं, जिन्हें जगन्नाथ मंदिर में विशेष अधिकार प्राप्त हैं। अन्य देशों के प्रमुख हिन्दू मंदिरों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान चौबीसों घंटे ढोल-नगाड़ों के बीच भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates