– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Cricket tournament: पंकज मेमोरियल ऑल इंडिया 60 प्लस  मास्टर्स  क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

63ad8ed3 dabf 410f 9df4 383891264040

Share this:

Jamshedpur news, cricket news: पंकज मेमोरियल ऑल इंडिया 60 प्लस मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट कल से कीनन स्टेडियम  व टाटा मोटर्स स्टेडियम में शुरू हो रहा है ।  पूरे देश से कुल 44 खिलाड़ी जमशेदपुर पहुंच चुके हैं , जिन्हें सोनेट होटल में ठहराया गया है। टूर्नामेंट के आयोजक पूर्व रणजी खिलाड़ी अविनाश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों में इस टूर्नामेंट  को लेकर काफी उत्साह है। यहां पहुंच चुके खिलाड़ियों ने आज कीनन स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। इसके बाद सभी टीमों के कप्तानों ने अपने- अपने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

झारखंड के पांच खिलाड़ी स्टेटमेंट में भाग लेंगे

इस टूर्नामेंट में झारखंड के कुल पांच खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें पूर्व रणजी खिलाड़ी अविनाश कुमार, संजय रंजन  सुभाष चटर्जी एवं मोहम्मद मनान सिद्दीकी और  अशीत सहाय भाग ले रहे हैं।कीनन स्टेडियम में मुख्य अतिथि  टाटा स्टील के स्पोर्ट्स हेड हेमंत गुप्ता मैच का उद्घाटन करेंगे। जबकि  वीवीआईपी के वीरेंद्र वुमला और रवि रमन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेगें। इसी तरह टाटा मोटर्स मैदान में टाटा मोटर्स के हेड एडमिनिस्ट्रेशन विवेका  सिंह मैच का उद्घाटन करेंगे। साथ में संजय प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। 

कीर्ति आजाद जमशेदपुर पहुंचे

b5b01364 f515 4d5d be3a bd7b156edd03 1

1983 विश्व कप चैंपियन भारतीय टीम के सदस्य कीर्ति आजाद भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आज जमशेदपुर पहुंच चुके हैं । उनके साथ कुछ दिल्ली के पूर्व रणजी खिलाड़ी भी हैं। कीर्ति आजाद कल कीनन स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेंगे।

ad08a8f8 0f82 4e8f af23 c2b682d72053 1

Share this:




Related Updates


Latest Updates