– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

JHARKHAND : रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद लोहरदगा में बवाल, उपद्रवियों ने वाहनों को किया आग के हवाले, कुछ घर भी फूंके

IMG 20220410 WA0037

Share this:

जिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी लोहरदगा में रामनवमी के मौके पर हिंसा भड़क ही गई। लोहरदगा जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद हिरही और उसके आसपास के गांवों में अशांति का माहौल कायम हो गया है। इस दौरान उपद्रवियों ने एक दर्जन वाहनों को भी निशाना बनाया और उन्हें आग के हवाले कर दिया। कुछ घरों में आग लगाने की भी सूचना मिल रही है।

इलाके में लगातार कैंप कर रही पुलिस

इस घटना के बाद सदर थाना क्षेत्र के ही भोक्ता बगीचा में लगे रामनवमी मेले में भी कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इससे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल कायम हो गया है। हालांकि क्षेत्र में पुलिस लगातार कैंप किए हुए हैं और वह स्थिति को नियंत्रित करने में के लिए जरूरी उपाय कर रही है। पथराव की घटना के बाद उपद्रवियों ने मेला स्थल पर करीब 10 बाइक, चार साइकिल, ठेला और एक ऑटो को आग के हवाले कर दिया। प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के समीप दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी है।

आला अधिकारी भी पहुंचे घटनास्थल पर

उपद्रव की सूचना मिलने के बाद डीसी-एसपी, डीडीसी, एसडीओ, डीएसपी के साथ-साथ लोहरदगा जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें भी आई है। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। हिरही, कुजरा, भोक्ता बगीचा आदि गांवों में स्थिति तनावपूर्ण है।

फुसरो भी रामनवमी जुलूस पर पथराव

रामनवमी जुलूस पर पथराव करने की एक और घटना फुसरो में भी हुई है। बता दें कि युवकों की टोली फुसरो के राजाबेड़ा स्थित गंजू मोहल्ला से होकर रामनवमी का बाइक जुलूस लेकर जा रहे थे। इसी दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। हालांकि मौके पर जल्द ही पुलिस पहुंच गई और इस स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates