– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jharkhand : अघोरान्ना परो मंत्रः, नास्ति तत्त्वं गुरौ परम का अष्टयाम संकीर्तन प्रारम्भ

IMG 20231226 WA0004

Share this:

Shri sarveshwari samuh, Ranchi news, Jharkhand news : 26 दिसम्बर एवं 27 दिसम्बर को श्री सवेश्वरी समूह की रांची शाखा – औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ, लेक रोड पश्चिम, में दो दिवसीय – परम पूज्य अघोरेश्वर महाविभूति कलश सह चरणपादुका स्थापना एवं आदिगुरु भगवान दत्तात्रेय जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्रहण पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सर्वप्रथम प्रातः 06.00 से 07.00 बजे श्रमदान एवं सफाई के पश्चात 08.30 बजे पूजन आरती तथा 09.00 बजे से “अघोरान्ना परो मंत्रः, नास्ति तत्त्वं गुरौ परम” का अष्टयाम संकीर्तन प्रारम्भ किया गया, जिसमें श्री सवेश्वरी समूह संस्था के अध्यक्ष परम पूज्य गुरुपद सम्भव राम जी स्वयं उपस्थित हुए।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर” का आयोजन

पूर्वाह्न 10 बजे से आश्रम प्रांगण में “निःशुल्क चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया, जो अपराह्न 04.00 बजे तक चला। डॉ. एस. एन. सिन्हा, डॉ. रोहित कुमार सिंह, डॉ. रंजन नारायण, डॉ. शंकर रंजन, डॉ. सुधाकर त्रिगुनायक द्वारा एलोपैथी तथा डॉ. उत्पल कुमार एवं डॉ. त्रिविदा रघुवंशी ने होमियोपैथी का परामर्श दिया तथा निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करायीं। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मेसर्स मेयर फार्मा, मेसर्स करैंकों इंडियन, मेसर्स एल्केम लेन लिमिटेड तथा मेसर्स एबो्र्ट द्वारा बी. एम. आई., हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड शुगर तथा लिपिड प्रोफाइल की निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध करायी गयी। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लगभग 225 लोगों ने उठाया।

IMG 20231226 WA0005

दो दिवसीय कार्यक्रम कल होगा समाप्त

दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन  बुधवार 27 दिसम्बर 2023, बुधवार को पूर्वाह्न 9.00 बजे अष्टयाम संकीर्तन के समापन, 10.30 बजे लघु विचार गोष्ठी एवं सामूहिक प्रसाद वितरण के साथ होगा। देर रात निर्धन एवं जरूरतमंद के बीच कम्बल वितरण का आयोजन होगा। आयोजित कार्यक्रमों में श्री सवेश्वरी समूह की जमशेदपुर, डालटनगंज, नगर उंटारी, घाघरा, गुमला आदि शाखाओं से स्वयंसेवक एवं श्रद्धालु उपस्थित हुए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates