Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Traffic Change : आज से राजधानी रांची में फिर बदल गया ट्रैफिक रूट, इससे जाम की समस्या… 

Traffic Change : आज से राजधानी रांची में फिर बदल गया ट्रैफिक रूट, इससे जाम की समस्या… 

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Traffic Way Again Changed From Today : राजधानी रांची के ट्रैफिक सिस्टम में एक बार फिर बदलाव किया गयि है। इस तरह की पहल जरूरतों के हिसाब से रह-रह कर की जाती रही है, फिर भी जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है। आज यानी रविवार से रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में दो बदलाव किए जा रहे हैं। इससे जाम की समस्या बढ़ भी सकती है। बहुबाजार से बिशप स्कूल तक एप्रोच रोड निर्माण, पाइपलाइन और बिजली पोल शिफ्टिंग को लेकर जहां रविवार से बिरसा चौक, सुजाता चौक, स्टेशन रोड की ओर से आने वाले वाहन बहुबाजार से डायवर्ट हो गए हैं। डायवर्ट रूट से वाहन अगले 15 दिनों तक संत पॉल्स कॉलेज के पास से बसरटोली के रास्ते कांटाटोली की ओर जा सकेंगे।

यहां कल से ही वाहनों की एंट्री बंद

दूसरी ओर सिरमटोली से मेकॉन चौक के बीच हो रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य को लेकर शनिवार से मेकॉन चौक से देवेंद्र मांझी की ओर वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। यह व्यवस्था 4 सितंबर तक लागू रहेगी। प्रोजेक्ट मैनेजर मारुति श्रीवास्तव के अनुरोध पर ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने उक्त मार्ग पर बदलाव किया है।

जाम से निजात के लिए तैयारी

स्मूथ ट्रैफिक के लिए बसरटोली में अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों की तैनात की जाएगी।

बहुबाजार से संत पॉल्स कॉलेज तक सड़क के दोनों ओर लगे ठेले-खोमचे हटाए जाएंगे।

बहुबाजार-कर्बला रोड में लगने वाले साप्ताहिक सब्जी बाजार को सड़क से पीछे हटाया जाएगा।

कांटाटोली, डंगराटोली, लालपुर चौक, कोकर चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक और जेल मोड़ चौक पर तैनात ट्रैफिक जवानों को विशेष सावधानी बरतने का आदेश।

कांटाटोली रूट पर इस तरह का बदलाव

1. रेडियम चौक से न्यूक्लियस मॉल होते हुए लालपुर चौक से कांटाटोली के रास्ते वाहन सवार बहूबाजार की ओर जा सकेंगे।

2. कर्बला चौक से पहले संत पॉल स्कूल के सामने वाले ब्रांच रोड से बसरटोली होते हुए बिशप स्कूल के बगल से होकर कांटाटोली की ओर जा सकेंगे।

3. बिशप स्कूल की तरफ से बसरटोली की ओर जाने वाले मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा।

4. बसरटोली जाने के लिए बहूबाजार के दक्षिणी भाग से होते हुए संत पॉल स्कूल के सामने से ब्रांच रोड होकर प्रवेश कर सकेंगे।

5. ब्रांच रोड में सड़क किनारे किसी को भी वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं होगी।

मेकॉन से राजेंद्र चौक तक व्यवस्था

1. मेकॉन चौक से देवेंद्र मांझी की ओर जाने वाले वाहन सवार पुराने हाईकोर्ट भवन के रास्ते राजेंद्र चौक होते हुए आवागमन कर सकेंगे।

2. कडरू ओवरब्रिज से देवेंद्र मांझी की ओर आने वाले वाहन सवार राजेंद्र चौक होते हुए गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।

Share this: