Dhanbad news : धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर को 97 रनों से हराकर ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और अनंदिता किशोर के शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट पर 202 रन बनाए। अनंदिता ने 63 गेंदों पर 65 रन बनाए और बबली कुमारी (38) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई। इसके पहले दुर्गा कुमारी मुर्मू ने 42 अच्छे रन बनाए। जमशेदपुर की मुस्कान कुमारी ने 45 पर तीन और सिमरन निशा मंसूरी ने 33 पर दो विकेट लिए। बाद में जमशेदपुर की टीम 40.5 ओवर में 105 रनों पर आउट हो गई। नादिया अली ने 37 और मुस्कान कुमारी ने 26 नाबाद रन बनाए। वहीं धनबाद की वृष्टि कुमारी ने 25 पर चार, शिफा हसन ने 18 पर तीन और नेहा कुमारी ने 20 पर दो विकेट लिए। अनंदिता किशोर प्लेयर आफ द मैच चुनी गई।
जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट : धनबाद ने जमशेदपुर को 97 रनों से हराया

Share this:
Share this: