– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड में बड़ा हादसा: जामताड़ा में ट्रेन से कट कर 12 लोगों की मौत

IMG 20240228 WA0007

Share this:

Major accident in Jharkhand: 12 people killed after being hit by train in Jamtara, Ranchi news, Jharkhand news, jamtara news: राज्य के जामताड़ा में ट्रेन से कट कर 12 लोगों की मौत हो गयी है। यह घटना जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के कलझारिया के पास हुई है। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहत और बचाव का काम चल रहा है।

जानकारी मिली है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गये। इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गयी। इस हादसे में अबतक कुल 12 लोगों की मौत होने की सूचना है। वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है। 

अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर ट्रेन को तुरन्त रोक दिया गया। फिलहाल, राहत और बचाव का कार्य जारी है।

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर यात्रियों के शव इधर-उधर बिखरे मिले। ट्रेन की चपेट में आनेवाले यात्रियों का सामान, जूता-चप्पल ट्रैक पर बिखरा मिला। इस घटना में मरनेवाले यात्रियों की पहचान की जा रही है। 

खबर लिखे जाने तक दो मृतकों की पहचान कर ली गयी है, जिनमें एक का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है। उसका आधार कार्ड रेलवे ट्रैक में पाया गया है। मनीष कुमार के पिता तेज नारायण मंडल सासाराम भंगहा कटिहार बिहार का रहनेवाला है, जबकि दूसरे का नाम सिकंदर कुमार, पिता का नाम आदिकाल यादव है, जो धपरी झाझा जमुई का रहनेवाला है।

जामताड़ा के उपायुक्त ने कहा कि कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया। कुछ लोगों की मौत की सूचना मिली है। मौत की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जायेगी। मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुकी हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates