– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

धीरज साहू प्रकरण में बौध डिस्टिलरीज के प्रबंधकों से पूछताछ, अबतक 500 करोड़ से अधिक कैश मिले

e11ee437 77da 4463 97b3 1cd78e98e2c0

Share this:

Congress MP Dhiraj Sahu, Questioning the managers of Boudh Distilleries, Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से सम्बन्धित बौध डिस्टिलरीज कम्पनी के ठिकाने पर रविवार को पांचवें दिन भी आयकर विभाग (आईटी) की छापेमारी हुई। कम्पनी के दोनों मैनेजर राजेश साहू और बंटी साहू से पूछताछ की जा रही है। जब्त नोटों की गिनती एसबीआई के बोलांगीर स्थित मुख्य ब्रांच में जारी है। नोटों की गिनती पूरी की जा सके, इसके लिए अधिक काउंटिंग मशीनें और मैनपावर लगाये गये हैं। अबतक लगभग 500 करोड़ रुपये की गिनती हुई है। पहले दो-तीन दिनों की छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक बरामद हुए थे। चौथे दिन ओड़िशा में सांसद धीरज साहू के मैनेजर के घर से 200 करोड़ से अधिक की बरामदगी की बात सामने आयी है। कुल मिला कर आयकर विभाग के चार दिनों की छापेमारी में 500 करोड़ से भी अधिक कैश मिले हैं।

176 बैग मिले, उनमें से 140 की गिनती हो चुकी

इस सम्बन्ध में ओडिशा एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया कि हमें 176 बैग मिले और उनमें से 140 की गिनती हो चुकी है। बाकी की गिनती आज की जायेगी। गिनती प्रक्रिया में तीन बैंकों के अधिकारी शामिल हैं। हमारे 50 अधिकारी इसमें शामिल हैं। लगभग 40 नोट गिनने की मशीनें यहां लायी गयी हैं। 25 उपयोग में हैं और 15 बैकअप के रूप में रखी गयी हैं। बताया गया है कि सांसद धीरज साहू के ठिकानों से जितनी नकदी मिल रही है, उनकी पूरी गिनती होने पर आंकड़ा 800-1000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छह दिसम्बर से छापेमारी चल रही है।

पांचवें दिन भी छापेमारी जारी

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी रविवार को भी चल रही है। छापेमारी का आज पांचवां दिन है। रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन में आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम सुबह ही पहुंच गयी और कार्रवाई शुरू की, जो अब तक जारी है। लोहरदगा में छापेमारी की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। जबकि, ओड़िशा के आवास, कार्यालय सहित झारखंड की राजधानी रांची में रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन में छापेमारी जारी है। छापेमारी में मिले नोटों की गिनती जारी है। 

मैनेजर के घर से 200 करोड़ रुपये से अधिक बरामद

चौथे दिन ओड़िशा में सांसद धीरज साहू के मैनेजर के घर से 200 करोड़ से अधिक की बरामदगी की बात सामने आयी है।

चार दिनों की छापेमारी में आयकर विभाग को कुल मिला कर 500 करोड़ से भी अधिक कैश मिले हैं। बताया गया है कि सांसद धीरज साहू के ठिकानों से जितने नोट बरामद हुए हैं और हो रहे हैं, उनकी पूरी गिनती होने पर आंकड़ा 800-1000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। आयकर टीम को शनिवार को ओड़िशा में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के मैनेजर के पास से भी 20 पेटी कैश मिले। बरामद रुपये को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की स्थानीय शाखा में जमा कराया गया है, जहां नोटों की गिनती की जा रही है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates