– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: चीन युद्ध के दौरान लगायी गयीं 175 बारूदी सुरंगों को 61 साल बाद सेना ने किया निष्क्रिय 

IMG 20231012 WA0010

Share this:

National news, National update, new delhi news, Indian army : भारतीय सेना ने 1962 युद्ध के दौरान पूर्वी लद्दाख के तीन गांवों में लगायी गयीं 175 बारूदी सुरंगों को 61 साल बाद निष्क्रिय कर दिया है। लेह के फोब्रांग, योर्गो और लुकुंग गांवों में लगायी गयीं ये सुरंगें आम नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर रही थीं, जिससे स्थानीय आबादी को नुकसान हो रहा था। दो माह पहले इन्हीं में से एक सुरंग के फट जाने से मूलरूप से झारखंड के रहने वाले दो मजदूरों की मौत हुई थी। इस घटना की जांच के बाद तीनों गांवों की बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने का फैसला लिया गया था।

16 अगस्त को हुई दुर्घटना

दरअसल, केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में लेह जिले के लुकुंग में 16 अगस्त को आईटीबीपी शिविर की बाड़ के पास सीमेंट उतारने के दौरान सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक कैजुअल मजदूर का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ने से धमाका हो गया। इससे एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया और दो मजदूरों ने तांगत्से में अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस विस्फोट में मारे गए दोनों मजदूर झारखंड के रहनेवाले थे। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों से सम्पर्क स्थापित करके शवों को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया। इसके बाद तांगत्से पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच की गयी।

क्षेत्र को साफ करने के लिए सेना की मदद मांगी थी

इस बीच, लेह प्रशासन ने पूर्वी लद्दाख के लुकुंग गांव में उस क्षेत्र को साफ करने के लिए सेना की मदद मांगी, जहां बारूदी सुरंग के विस्फोट में दो मजदूर मारे गये थे। प्रशासन का मानना है कि क्षेत्र के गांव फोब्रांग, योर्गो और लुकुंग में 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान बिना विस्फोट वाले गोले लगाये गये थे। जांच से पता चला है कि चीन से युद्ध के समय ऐसी बारूदी सुरंगें स्वाभाविक रूप से नहीं फटीं, जो आम नागरिकों के लिए 61 साल बाद भी खतरा बनी हुई थीं। लुकुंग गांव पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास स्थित है, जहां बिना फटे गोले 1962 से यहां बिखरे हुए हैं।

प्रशासन के अनुसार गांव के दो स्थानों में से एक पर बाड़ लगा दी गयी है, जबकि दूसरा आवाजाही के लिए खुला रहता है। क्षेत्रीय लोगों ने इस मुद्दे को अभी तक इसलिए गम्भीरता से नहीं लिया, क्योंकि यहां कुछ पशुओं अलावा कोई और जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। अगस्त में दो मजदूरों की मौत होने के बाद जांच-पड़ताल होने पर लेह प्रशासन ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने का फैसला लिया गया। लेह प्रशासन के आग्रह पर सेना ने बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने का अभियान शुरू किया, जो अब पूरा हो गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates