National News Update, New Delhi, PM Modi Launched Amrit Bharat Station Scheme : रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रेल यात्रियों को बड़ा गिफ्ट दिया है। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन स्कीम (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत देशभर के चुनिंदा 508 रेलवे स्टेशन का विश्व स्तर का बनाने की आधारशिला रखी। 508 स्टेशन देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। पहले चरण में बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 और गुजरात-तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु में 18-18 स्टेशन, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा। इसमें कुल 24,470 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
एक नए अध्याय की शुरुआत
मौके पर पीएम मोदी ने कहा, विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत, अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। उन्होंने आगे कहा- दक्षिण अफ्रीफा, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है, उससे ज्यादा रेल ट्रैक हमारे देश में पिछले 9 सालों में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जितना टोटल रेलवे ट्रैक है, उससे अधिक रेलवे ट्रैक भारत में सिर्फ पिछले साल में बिछाया गया है।