National News Update, New Delhi, Cyclone Biporjoy Moving To Rajasthan, IMD Released Alert For Heavy Rain : गुरुवार की देर शाम को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के समुद्री तट पर लैंडफॉल किया था। इसके कारण गुजरात के ज्यादातार हिस्सों में शुक्रवार को भी तेज बारिश हो रही है। गुजरात के बाद अब ये तूफान राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान के चलते 16 और 17 जून को गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश होगी। विभाग ने ये भी कहा है कि अगले चार दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी।
दिल्ली में दिखाई देगा तूफान का असर
तूफान का असर दिल्ली में दिखाई देगा और अगले 4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी-झारखंड में भी बारिश हो सकती है साथ ही अगले चार दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है तो कहीं उमस भरी गर्मी है। हरियाणा के दक्षिणी हिस्से के जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखने वाला है और इस वजह से 17 जून से 20 जून तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना बन रही है।